गोद ग्राम डोगाम में पशुओं के टीकाकरण पर जागरूकता रैली आयोजित
जगदलपुर। गोद ग्राम डोगाम, ग्राम पंचायत-जाटम, विकास खंड-जगदलपुर, जिला-बस्तर में ग्रामीण पशुपालकों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने गांव के विभिन्न वार्डों में जाकर पशुपालकों को टीकाकरण के लाभों की जानकारी दी।
टीकाकरण से पशुओं में बीमारियों की रोकथाम
इस अवसर पर डॉ. राजेश सुधाकर वाकचौरे, सहायक प्राध्यापक, वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर ने बताया कि पशुओं में नियमित टीकाकरण से खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू, लंगड़ा बुखार, रेबीज जैसी बीमारियों के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
स्वस्थ पशुओं से दूध, मांस और अंडे की उत्पादकता बढ़ती है जिससे पशुपालकों को आर्थिक लाभ भी होता है। सही समय पर हीट आना और गर्भधारण की प्रक्रिया में सुधार जैसे लाभ भी टीकाकरण से मिलते हैं।
ग्रामीणों में सकारात्मक प्रतिक्रिया
गांव में रैली के दौरान लोगों ने टीकाकरण के लाभों को समझा और भविष्य में अपने पशुओं को नियमित टीकाकरण कराने की प्रतिबद्धता जताई।