फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऑटो को गिरवी रखा, ठगी करने वाले युवक गिरफ्तार



जगदलपुर(रविश शर्मा)। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर आटो रिक्शा गिरवी रखकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। प्रार्थना रुक्मणी वाल्मीकि ने थाना बोध घाट में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पुत्र के नाम पर आटो रिक्शा खरीद कर 300 प्रति माह की दर से किराए पर चलाने के लिए आरोपित पीलू ठाकुर को दिया था। आटो किराए पर उठाने के बाद उसे एक भी रुपया नहीं मिला। आरोपित ने फर्जी तरीके से बंधक विलेख पत्र तैयार कर मेट गुड़ा निवासी तुषार सिंह को आटो गिरवी रख दिया हैं। रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर ने टीम गठित कर  आरोपी पीलू ठाकुर निवासी उलनार को गिरफ‌्तार किया। उसे धारा 420, 406 आईपीसी के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post