बकावंड के बीईओ मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई, तीन वर्षों की सेवा को सहकर्मियों ने किया याद
जगदलपुर। विकासखंड बकावंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) श्रीनिवास मिश्रा को उनके स्थानांतरण पर ब्लॉक के समस्त संकुल समन्वयकों (CAC) और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया। मिश्रा ने तीन वर्षों तक बकावंड विकासखंड में बीईओ के पद पर निर्विवाद रूप से अपनी सेवाएं दी थीं।
सहकर्मियों ने की कार्यों की सराहना
समारोह को संबोधित करते हुए सीएसी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि मिश्रा का सेवाकाल उनके मित्रवत और मिलनसार व्यवहार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, "मिश्रा ने विभागीय कार्यों, शिक्षकों की समस्याओं और मांगों पर स्वयं रुचि लेकर ध्यान दिया। उन्होंने सभी के साथ तालमेल और सामंजस्य बनाकर हर मुद्दे का समाधान निकालने का प्रयास किया।"
पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित
इस अवसर पर सहकर्मियों ने बीईओ श्रीनिवास मिश्रा को पुष्पहार पहनाकर, स्मृति चिन्ह और अन्य भेंट देकर उनकी सेवाओं का आभार व्यक्त किया। इस भावभीनी विदाई समारोह में मिश्रा की धर्मपत्नी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान सीएसी तुलेश पांडे ने मंच संचालन का दायित्व निभाया, जबकि संघ के उपाध्यक्ष बलदेव कश्यप ने सभी उपस्थित सहकर्मियों और अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
उपस्थित रहे ये गणमान्य व्यक्ति
इस विदाई समारोह में एबीईओ डेन्सनाथ पांडे, बीआरसी सोनसिंह बघेल, चंद्रशेखर नायडू के साथ-साथ सीएसी गण सुशांतसिंह कोर्राम, मोहन बघेल, पवन कुमार समरथ, तुलेश कुमार पांडे, अनंत देवांगन, महिश यादव, दिलीप बिसाई, प्रदीप कुमार जोशी, रामलाल कश्यप, संतोष बिसाई सहित ब्लॉक के समस्त सीएसी गण, बीईओ और बीआरसी कार्यालय के समस्त कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वच्छता के लिए आवश्यक उत्पाद
Beco-Friendly
Biodegradable Garbage Bags - पर्यावरण के अनुकूल कचरा थैले
·
100% बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल
·
मजबूत और टिकाऊ डिजाइन
·
पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाते
·
सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर विकल्प
·
विभिन्न साइज में उपलब्ध
*यह एक एफिलिएट लिंक है। आप इस लिंक के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो हमें एक छोटा सा कमीशन मिलता है, बिना आपकी कीमत पर कोई अतिरिक्त खर्च के।