सातधार तिराहे में MCP लगाकर की गई वाहनों की चेकिंग!

यातायात पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही

दंतेवाड़ा यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की तस्वीर
दंतेवाड़ा।

सातधार तिराहे में MCP लगाकर की गई वाहनों की चेकिंग!

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर समझाईश के साथ की गई चालानी कार्यवाही!

44 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 25,500 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया!

लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने, हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने और वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज पूर्ण रखने के उद्देश्य से समझाईश देने व चालानी कार्यवाही लगातार की जा रही है। बावजूद इसके यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुवार को चेकिंग के दौरान चालानी कार्यवाही की गई:

  • अवैध रूप से LED लाइट लगाने वाले - 02 वाहन
  • बिना सीट बेल्ट - 07 वाहन
  • बिना हेलमेट - 31 वाहन
  • बिना रजिस्ट्रेशन - 01 वाहन
  • दो पहिया वाहन में तीन सवारी - 03 वाहन

कुल 44 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर ₹25,500 का समन शुल्क वसूल किया गया एवं भारी मात्रा में LED लाइट भी जप्त की गई।

गौरतलब है कि यातायात पुलिस के द्वारा प्रतिदिन वाहनों पर LED लाइट न लगाने, सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने, अपर-डिपर का उपयोग करने, नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन न चलाने देने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने आदि के संबंध में समझाइश दी जा रही है।


यह भी पढ़ें:

👉 बचेली सड़क हादसा: बैलाडीला में रेत परिवहन करते हाइवा की टक्कर से दो युवकों की मौत

👉 बचेली में सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग पर पहले प्रकाशित समाचार

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post