बचेली सड़क हादसा: बैलाडीला में रेत परिवहन करते हाइवा की टक्कर से दो युवकों की मौत

बचेली सड़क हादसा: बैलाडीला में रेत परिवहन करते हाइवा की टक्कर से दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में जान गवाने वाला युवक मनीष बारसे
मनीष बारसे फाइल फोटो

बचेली। बीते रविवार को बैलाडीला में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यहां दंतेवाड़ा-बचेली प्रवेश स्थल पर शाम करीब पांच बजे रेत परिवहन करते हाइवे ने दो मोटरसायकल सवार को ठोकर मार दी। इनमें से एक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। युवक की पहचान मनीष बारसे निवासी जोगापारा के रूप में की गई है। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल का उपचार स्थानीय अपोलो अस्पताल में चल रहा था। गंभीर रूप से घायल नंदा निवासी बेड़मा ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस संबंध में बताया कि हाइवा क्रमांक सीजी 17 के डब्ल्यू 7109 जगदलपुर की है। दोनों युवक अपनी मोटरसायकल में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप की ओर जा रहे थे। तभी वे हाइवा की चपेट में आ गए। बताया गया कि दंतेवाड़ा निवासी एक ठेकेदार के द्वारा इस क्षेत्र में हाइवा से रेत परिवहन किया जाता है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।

ज्ञात हो कि शहर के आसपास दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। बचेली में सड़कों पर चलने वाले मालवाहकों की रफ्तार पर लगाम कसने के लिए बीते दिनों समग्रविश्व ने 5 जून को समाचार भी पोस्ट कर चेताया था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

एएसआई थाना बचेली सोहन ठाकुर ने बताया कि हाइवा जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।


यह भी पढ़ें:

👉 बचेली सड़क पर दुर्घटना की संभावना से जुड़ी पहले प्रकाशित खबर पढ़ें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post