जन अधिकार मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन — EWS आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग

जन अधिकार मोर्चा ने EWS आरक्षण लागू करने की मांग की | जगदलपुर न्यूज

जन अधिकार मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन — EWS आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग

जगदलपुर। मंगलवार को जन अधिकार मोर्चा के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों एवं अभ्यर्थियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन कलेक्टेरेट में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
जन अधिकार मोर्चा के कर्मवीर सिंह जादौन डिप्टी कलेक्टर को EWS आरक्षण ज्ञापन सौंपते हुए"

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2019 में 103वें संविधान संशोधन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिसे देश के लगभग सभी राज्यों में लागू किया जा चुका है। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में यह आरक्षण 7 वर्ष बीतने के बाद भी लागू नहीं हुआ, जिससे यहां के ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र और अभ्यर्थी शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में अपने अधिकार से वंचित हैं।

ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख बिंदु

  • राज्य सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी भी प्रवेश, परीक्षा या भर्ती प्रक्रिया में मान्यता नहीं दी जा रही है।
  • स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश से लेकर शासकीय भर्तियों तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है।
  • इससे छात्रों में निराशा, मानसिक दबाव और असमानता की भावना बढ़ रही है।

बार-बार आवेदन एवं निवेदन के बावजूद सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे युवाओं में गहरा आक्रोश है। जन अधिकार मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यह मांग न केवल संवैधानिक अधिकार है, बल्कि सामाजिक न्याय और समान अवसर की बुनियादी अवधारणा से जुड़ी हुई है। यदि राज्य सरकार इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं देती, तो ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र एवं अभ्यर्थी राज्यव्यापी जन आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होंगे।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

• कर्मवीर सिंह जादौन, जन अधिकार मोर्चा

• विपिन कुमार तिवारी, विनय कुमार मंडल, रवि तिवारी

• जयंत राम साहू, एस एल श्रीवास्तव, सतेंद्र गौतम

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post