बचेली नगर पालिका में कचरा डंपिंग की जगह बदलने की मांग हुई पूरी

बचेली नगर पालिका में कचरा डंपिंग की जगह बदलने की मांग हुई पूरी

बचेली में कचरा डंपिंग स्थल की सफाई

बचेली। लौहनगरी बचेली के अंतर्गत समुचे नगरपालिका क्षेत्र का कचरा पालिका कर्मचारियों के द्वारा एकत्र कर लंबे अर्से से वार्ड क्रमांक 8 के पीछे डाला जा रहा था। यहां एकत्र कचरा की दुर्गंध व गंदगी से वार्डवासी परेशान थे। आए दिन यहां जलाए जाने वाले कचरे से उठने वाले धुएं से लोगों का बुरा हाल था।

सुशासन तिहार के अंतर्गत वार्ड के पार्षद संजीव साव (गुड्‌डा) ने पहल करते हुए आवेदन सीएमओ के समक्ष दिया था। समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए यहां कचरा डालने पर रोक लगा दी और उक्त स्थान को साफ करवाया।

इसके बाद अब नगर पालिका का कचरा डंपिंग यार्ड भेजा जा रहा है। सीएमओ कृष्ण राव के द्वारा जनहित में की गई इस पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष राजू जयसवाल, उपाध्यक्ष सतीष प्रेमचंदानी, मनोज शाह पार्षद, अप्पू कुंजाम, रीना डाकुआ सहित सभी पार्षदों का सहयोग प्राप्त हुआ।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post