राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जगदलपुर से रवाना हुआ यातायात जागरूकता रथ | बस्तर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: यातायात जागरूकता रथ ने जगदलपुर से शुरू की 30-दिवसीय यात्रा

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए।

जगदलपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत बस्तर प्रशासन ने एक विशेष यातायात जागरूकता रथ शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने आज 1 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जगदलपुर से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न ग्राम व कस्बों के लिए रवाना किया।

30 दिन तक चलेगा जागरूकता अभियान

यह रथ आगामी 30 दिनों तक लगातार जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों, चौक-चौराहों, हाट-बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा।

रथ के मुख्य उद्देश्य:

  1. यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित सफर और दुर्घटना रोकथाम को बढ़ावा देना।

  2. नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के शारीरिक व मानसिक दुष्परिणामों से अवगत कराना।

  3. सड़क सुरक्षा से जुड़ी लघु फिल्मों व वीडियो के माध्यम से वास्तविक कारण समझाना।

  4. गुड सेमेरिटन लॉ सहित दुर्घटना पीड़ितों को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं की जानकारी पोस्टर व पम्पलेट द्वारा देना।

पुलिस अधीक्षक की अपील

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा, "सड़क पर हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ओवरस्पीड, ओवरटेकिंग और नशे में वाहन चलाने से बचें। दुर्घटना के घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। याद रखें, सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन है।"

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

 वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या यूट्यूब पर "समग्रविश्व" सर्च करें।
👉 यूट्यूब वीडियो लिंक: https://youtu.be/yUXQWLLHLZg

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post