नए साल के पहले दिन मां दंतेश्वरी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुख-समृद्धि की कामना के साथ की पूजा
जगदलपुर। नए साल की शुरुआत बस्तर संभाग में आस्था और श्रद्धा के माहौल के साथ हुई। साल भर सुख-समृद्धि और शांति की कामना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में पहुंचे। सोशल मीडिया और दूरसंचार माध्यमों से जहां एक-दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी जा रही हैं, वहीं आस्था के केंद्रों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने नए साल के पहले दिन की शुरुआत की।
🛕 मां दंतेश्वरी मंदिर में विशेष भीड़
नववर्ष के अवसर पर दंतेवाड़ा स्थित शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर और जिला मुख्यालय जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। जगदलपुर मंदिर के प्रवेश द्वार सिंह ड्योढ़ी पर एक ओर महिलाओं और दूसरी ओर पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतारें लगी रहीं।
🧹 पहले से की गई थीं व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थीं। नववर्ष के पहले दिन मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
🌸 पूरे बस्तर में दिखी आस्था
नए साल के मौके पर बस्तर संभाग के सभी जिलों में स्थित देवस्थलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज के लिए सुख, शांति और खुशहाली की कामना की।
🎥 वीडियो देखने के लिए नीचे देखें:

