एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एलुमनी मीट 2025: पूर्व छात्रों का भावनात्मक पुनर्मिलन, प्रेरणादायी संबोधनों और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न | करपावंड, छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भावनात्मक एलुमनी मीट 2025 का आयोजन, पूर्व छात्र जुटे और प्रेरणादायी संस्मरण हुए साझा

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड के एलुमनी मीट 2025 का मंच। मंच पर बैठे हुए सहायक आयुक्त जी.आर. सोरी, प्राचार्य अमित कुमार पांडेय, डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल, पूर्व प्राचार्य अनिल दास, तोकापाल विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार सैनी, पूर्व छात्र संतोष कुमार मंडावी और सह-संयोजक ओमप्रकाश चंद्रवंशी। पीछे खड़े अन्य पूर्व छात्र, शिक्षक और अतिथिगण। सभी माइक के सामने मंच पर एकत्रित हैं।

जगदलपुर। करपावंड, छत्तीसगढ़ – राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति जीवन तारा भवन नई दिल्ली, आयुक्त छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आश्रम आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति अटल नगर नवा रायपुर तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जगदलपुर जिला बस्तर के आदेशानुसार करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 'एलुमनी मीट 2025' का एक अत्यंत भव्य, गरिमामय और भावनात्मक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता वर्षों बाद विद्यालय लौटे पूर्व छात्रों का उत्साह, अपनापन और विद्यालय परिवार द्वारा किया गया स्नेहपूर्ण स्वागत रहा। कार्यक्रम ने पुराने संस्मरणों को ताजा करने के साथ-साथ वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरणा देने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया।

भावनात्मक शुरुआत और अनुभव साझा

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व छात्रों के आत्मीय स्वागत से हुई। बड़ी संख्या में उपस्थित एलूमनी छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में मिली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, संस्कार और शिक्षकों का मार्गदर्शन उनके व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक रहा। यही शिक्षा और संस्कार आज उनके जीवन की सफलता की मजबूत नींव बने हैं। पूर्व छात्रों ने यह भी कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ने उन्हें न केवल पढ़ाई बल्कि जीवन जीने की सही दिशा भी सिखाई।

संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ल ने रखी विकास यात्रा की रूपरेखा

कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रमोद कुमार शुक्ल ने एकलव्य विद्यालय के विकास यात्रा पर सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने विस्तार से बताया कि वर्ष 2012 से लेकर 2025 तक विद्यालय में अध्ययनरत रहे छात्र वर्तमान में देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं, जो विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।

सहायक आयुक्त जी. आर. सोरी का प्रेरणादायी संबोधन

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जी. आर. सोरी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राएँ और छात्र देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं, जहाँ देश के बड़े-बड़े और प्रभावशाली परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष की बात है कि हमारे विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय के छात्र लक्ष्य के प्रति पूर्ण लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे एलूमनी मीट जैसे कार्यक्रम बचपन की यादों को ताजा करने के साथ-साथ आपसी जुड़ाव और प्रेरणा को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पढ़ाई को प्राथमिकता दें, समय पर पाठ्यक्रम पूरा करें, नियमित रिवीजन करें और जीवन में कभी हार न मानें।

पूर्व प्राचार्य अनिल दास एवं मुकेश कुमार सैनी के विचार

एल्यूमिनी मीट 2025 में संस्था के पूर्व प्राचार्य रहे अनिल दास ने अपने कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को बताया और विद्यालय के विकास यात्रा पर शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सराहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विराजमान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तोकापाल के प्राचार्य मुकेश कुमार सैनी ने भी कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा पर अपना सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया।

पूर्व छात्र संतोष कुमार मंडावी की स्मृतियाँ

पूर्व छात्र संतोष कुमार मंडावी ने विद्यालय के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि आज इस विद्यालय से पढ़कर कई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों में सफल होकर देश-समाज की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की शुरुआत एक सामाजिक भवन से हुई थी और आज यह एक भव्य, सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त परिसर के रूप में स्थापित हो चुका है। प्रारंभिक समय में शिक्षकों की कमी, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा, लेकिन आज छात्रावास में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव विद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों के रूप में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य को सदैव आगे बनाए रखने की सलाह दी।

प्राचार्य अमित कुमार पांडेय ने बताई भविष्य की योजनाएं

संस्था के प्राचार्य अमित कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स के सहयोग से टाटा मोटर्स कंपनी के साथ एक एमओयू किया गया है। इसके अंतर्गत पूर्व और वर्तमान छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका से जोड़ा जाएगा। माननीय जनजातीय मंत्री के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रमों से सकारात्मक और सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। जो छात्र पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, उन्हें भी कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। अनेक कठिन परिस्थितियों के बावजूद विद्यालय आज जिस मुकाम पर पहुँचा है, वह सामूहिक मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

डॉ. उषा शुक्ला का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में डॉ. उषा शुक्ला ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य के प्रति सजग, सकारात्मक और धैर्यवान रहना अत्यंत आवश्यक है। निरंतर प्रयास, अनुशासन और आत्मविश्वास से ही सफलता प्राप्त होती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान

मिलन समारोह के दौरान वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें सभी अतिथियों और पूर्व छात्रों ने खूब सराहा। इन प्रस्तुतियों में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। अपने प्रिय शिक्षकों के साथ समय बिताकर पूर्व छात्र भावुक और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

समापन सत्र में सहायक आयुक्त जी.आर. सोरी एवं प्राचार्य अमित कुमार पांडेय द्वारा पूर्व छात्रों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम के उपरांत सभी छात्रों एवं अतिथियों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।

विशेष उपस्थिति एवं सहभागिता

एलुमनी मीट में एकलव्य विद्यालय कोड़ेनार के प्राचार्य प्रतिनिधि अनिल कुलड़िया, एकलव्य विद्यालय दरभा के प्राचार्य प्रतिनिधि दीपक टेलर, एकलव्य विद्यालय बेसुली के प्राचार्य प्रतिनिधि अच्छे लाल निषाद की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक सदस्यों एवं शिक्षक कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिनमें शामिल हैं: नरेंद्र दीवान, सुभाष चंद्र साहू, निशांत द्विवेदी, कमलेश डेंजारे, प्यारेलाल लहरे, ऐश्वर्य डनसेना, कृष्णा डडसेना, शुभम दहिया, मनीष पुनिया, पिनाक चौहान, राजय देवांगन, गुलेश्वर साहू, मनीषा राजपूत, श्रुति खान, कृतिका मंडल, सुधीर शास्त्री, राकेश ओझा, वंदना यादव, काजल कुंजन, अरिहंत दीक्षित, नंदकुमार शर्मा, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, गजेन्द्र यादव, भोलाशंकर गोंड, हरीश बलिहार, यादराम तथा अन्य सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी। संस्था के छात्रों की भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका रही।

सह-संयोजक ओमप्रकाश चंद्रवंशी द्वारा कवितामय संचालन

कार्यक्रम का सफल संचालन और इस एलुमनी मीट 2025 के सह-संयोजक ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पूर्व छात्रों, अतिथियों और विद्यालय के विकास यात्रा को कविता की पंक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांधने का भरसक प्रयास किया।

इस प्रकार यह एलूमनी मीट प्रेरणा, स्मृतियों और आत्मीयता के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


Kreo Auto Focus Digital Streaming Rotation (Webcam)

आसान सेटअप और ऑटो-फ़ोकस के साथ यह webcam लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है। नीचे दिए गए बटन से प्रोडक्ट का रेट और डिटेल्स Amazon पर देखें।

  • ऑटो फ़ोकस — साफ़ विडियो
  • रोटेशन सपोर्ट — बेहतर एंगल
  • स्ट्रीमिंग-फ्रेंडली
View on Amazon (Buy / Check Price)

Disclosure: यह एक affiliate लिंक है — अगर आप खरीदते हैं तो साइट को थोड़ा कमीशन मिल सकता है, जिसका आपके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post