विधायक किरण देव ने जगदलपुर में 1.81 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया, 209 छात्राओं को साइकिल वितरित की
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किरण देव ने बुधवार को दरभा ब्लॉक में एक करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। साथ ही, सरस्वती साइकिल योजना के तहत क्षेत्र की 209 छात्राओं को साइकिल वितरित कर उनकी शैक्षिक यात्रा को सुगम बनाया।
विकास कार्य जिनका किया गया शुभारंभ
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा ब्लॉक के छिंदबहार में आयोजित एक विस्तृत कार्यक्रम में किरण देव ने कुल 1.81 करोड़ रुपये लागत के अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
सड़क निर्माण: छिंदबहार में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला तक 750 मीटर सी.सी. सड़क (49.07 लाख रु.) और मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र तक 700 मीटर सी.सी. सड़क (45.48 लाख रु.) का निर्माण।
स्लैब कलवर्ट: केशापुर (16.40 लाख रु.), नेगानार के गिरलाभाटा पारा (8.20 लाख रु.) और छिंदबहार (8.20 लाख रु.) में स्लैब कलवर्ट निर्माण।
शैक्षिक एवं सामुदायिक बुनियादी ढांचा: सेड़वा में व्यवसायिक परिसर (8.92 लाख रु.) का भूमिपूजन, चिगंपाल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण (6.92 लाख रु.) का लोकार्पण, मावलीपदर व छिंदगूर में सामुदायिक भवन (13 लाख रु.) का भूमिपूजन, तथा चिंगपाल में हिंगलाज माता गुड़ी निर्माण (5 लाख रु.) का लोकार्पण।
साइकिल स्टैंड: चिंगपाल और दरभा के शासकीय विद्यालयों में साइकिल स्टैंड निर्माण (प्रत्येक 10 लाख रु.) का लोकार्पण।
"विकास कार्य प्रगति के रास्ते हैं": किरण देव
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक किरण देव ने कहा कि ये सड़कें और कलवर्ट महज निर्माण नहीं, बल्कि प्रगति के नए रास्ते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर के सुदूर वनांचलों को मुख्यधारा से जोड़ने और बुनियादी सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
"हमारा लक्ष्य है कि बस्तर का कोई भी गांव पहुंचविहीन न रहे," उन्होंने कहा। "मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा और इसमें किसी प्रकार की धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।"
209 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ
इसी दिन, दरभा मंडल के विभिन्न विद्यालयों में किरण देव ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत 209 छात्राओं को साइकिल वितरित की। यह वितरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदबहार, मावलीपदर, नेगानार, तीरथगढ़, कोलेंग, सेजस दरभा और चिंगपाल में किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए देव ने कहा, "बेटियां हैं तो कल है। बेटियां पढ़ेंगी तो विकास गढ़ेंगी। सरस्वती साइकिल योजना हमारी बेटियों की शिक्षा की राह को आसान बनाएगी। हमारी सरकार की मंशा है कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।"
इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे,जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदई कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संपत्ति नाग, परेश बसेरा ,मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, जनपद सदस्य कमलू राम कवासी , संरपंच सोनाधर,जयराम,लिबरूराम, संतोष बघेल,अंनत राम कश्यप ,फूल सिंह सेठिया,गागराराम नाग,धरमू मंडावी लखींधर, धमेंद्र ठाकुर, जनपद सीईओ विपिन दुबे,जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, बीईओ जगदीश पात्र एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

