एक ही दिन, दो बड़े आयोजन: स्कूल में सिकल सेल जांच शिविर और बाल विवाह के खिलाफ संकल्प
![]() |
| बनयान रूफ फाउंडेशन के स्वास्थ्यकर्मी विद्यालय के बच्चों का निःशुल्क सिकल सेल जांच करते हुए। |
स्वास्थ्य सेवा: 125 बच्चों का हुआ निःशुल्क सिकल सेल एनीमिया परीक्षण
स्कूल में बनयान रूफ फाउंडेशन (Bunyan Roof Foundation) के सहयोग से एक विशेष सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर (Sickle Cell Anemia Testing Camp) लगाया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free Health Camp) का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों में इस आनुवंशिक बीमारी की पहचान करना और इसके उपचार व प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना था।
फाउंडेशन के निदेशक कुलदीप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस कैंप में कुल 125 बच्चों का परीक्षण किया गया। फाउंडेशन की टीम से लैब तकनीशियन श्रीमती गंगोत्री व सुगंध, तथा स्टाफ नर्स प्रियंका, चंद्रिका एवं कुसुम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रारंभिक जांच में लगभग 25 बच्चों (कार्ड) में सिकल सेल के लक्षण पाए गए, जिन्हें आगे की चिकित्सकीय सलाह दी गई।
सामाजिक जागरूकता: 'बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप' विषय पर संवाद
![]() |
| कार्यक्रम के अंत में पूरे स्कूल परिवार ने बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होकर संकल्प लिया। |
उसी दिन दोपहर में, महिला एवं बाल विकास विभाग, बस्तर की टीम ने विद्यालय में 'बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप' विषय पर एक गहन जागरूकता कार्यक्रम (Awareness Program) आयोजित किया। विशेषज्ञों श्रीमती वलमती कश्यप, खिलेश्वर कुंजाम एवं श्रीमती ललिता ने विद्यार्थियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम (Child Marriage Prohibition Act) की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक गैर-जमानती अपराह है, इसे रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी की जा सकती है और ऐसा कराने वालों को कठोर दंड का प्रावधान है। इसके साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों, शिक्षा व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्राचार्य ने बाल विवाह न करने व न कराने का संकल्प (Pledge) लिया।
स्कूल प्रशासन ने दी सहयोगी भूमिका
दोनों ही कार्यक्रमों के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगाराम कश्यप के नेतृत्व में पूरे स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। शिक्षकों विजय कुमार कश्यप, काशीनाथ मौर्य, तुलसीराम नाग, सोमाद राम उरके, बसंत कंवर, भुवनेश्वर केवाटे, संजय केरकेट्टा, रामसलोने तिवारी आदि ने इन जनकल्याणकारी पहलों को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रकार, एक ही दिन में स्कूल ने विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके सामाजिक सशक्तिकरण पर भी समान रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए एक संतुलित व समग्र शैक्षिक वातावरण प्रदान किया।
Kreo Auto Focus Digital Streaming Rotation (Webcam)
आसान सेटअप और ऑटो-फ़ोकस के साथ यह webcam लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है। नीचे दिए गए बटन से प्रोडक्ट का रेट और डिटेल्स Amazon पर देखें।
- ऑटो फ़ोकस — साफ़ विडियो
- रोटेशन सपोर्ट — बेहतर एंगल
- स्ट्रीमिंग-फ्रेंडली
Disclosure: यह एक affiliate लिंक है — अगर आप खरीदते हैं तो साइट को थोड़ा कमीशन मिल सकता है, जिसका आपके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।

