शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक–2 में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड के लिए प्रेरणादायी गेस्ट लेक्चर का आयोजन
![]() |
| गेस्ट लेक्चर के दौरान मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड की छात्राएं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराल बघेल के साथ। |
जगदलपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक–2 के व्यवसायिक शिक्षा विंग द्वारा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत से सीधे जोड़ते हुए कला, मीडिया और एनिमेशन के क्षेत्र में नवीनतम रुझानों और करियर संभावनाओं से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कलाकार एवं जनजातीय कला के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, गुजराल बघेल थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग के विविध आयामों से परिचित कराया।
बघेल ने 2D एवं 3D एनीमेशन, डिजिटल आर्ट, स्टोरीबोर्डिंग और कैरेक्टर डिज़ाइन जैसे विषयों पर गहन तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर समझाया कि कैसे पारंपरिक जनजातीय कलाओं को आधुनिक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ सार्थक रूप से जोड़ा जा सकता है, जिससे रचनात्मकता के नए द्वार खुलते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस रोमांचक और तेजी से बढ़ते क्षेत्र में रचनात्मक सोच विकसित करने, अपनी कलात्मक दृष्टि को निखारने और विभिन्न करियर विकल्पों जैसे एनीमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, विज़ुअल आर्टिस्ट आदि के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह शैक्षणिक सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। इससे उन्हें न केवल नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त हुआ, बल्कि एक राष्ट्रीय स्तर के कलाकार से सीधा संवाद करने और उनके अनुभवों से सीखने का अवसर भी मिला।
यह कार्यक्रम संस्था की प्राचार्या श्रीमती सुधा परमार के मार्गदर्शन एवं व्यवसायिक प्रशिक्षिका श्रीमती पूजा वैष्णव झा के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान एवं उद्योग की मांग के अनुरूप कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
👉 ठंड में गर्म पेय रखने के लिए यह थर्मल फ्लास्क Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

