जगदलपुर की श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव को मिली पीएचडी उपाधि, मनरेगा पर शोध को मिली मान्यता
![]() |
| श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। उनके शोध का विषय रायपुर जिले में मनरेगा योजना का कार्यान्वयन था। (फोटो: साभार) |
शोध निर्देशन सी.एम.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आदित्य कुमार दुबे के मार्गदर्शन में किया गया। इस अध्ययन में मनरेगा योजना के ग्रामीण रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सामाजिक उन्नति पर पड़ने वाले प्रभावों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।
श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव, राघवेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी हैं। जगदलपुर निवासी श्रीमती मुन्नी श्रीवास्तव पति स्वर्गीय शिवकुमार श्रीवास्तव की ज्येष्ठ पुत्रवधू हैं तथा शैलेंद्र श्रीवास्तव की भाभी हैं।
इस शैक्षणिक उपलब्धि से काकतीय महाविद्यालय परिवार और जगदलपुर कायस्थ समाज में खुशी की लहर है। उनकी यह सफलता व बस्तर संभाग के लिए गौरव बढ़ाने पर शहर व संभाग के गणमान्य लोगों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है।
👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।
