नगर निगम ने जलभराव व यातायात सुधार के लिए 3.5 करोड़ रुपये के 14 निर्माण कार्यों को मंजूरी दी | महापौर संजय पाण्डेय

नगर निगम ने जलभराव व यातायात समस्याओं के समाधान के लिए 3.49 करोड़ रुपये की मंजूरी दी, 14 बड़े निर्माण कार्य होंगे शुरू

महापौर संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक में ऐतिहासिक निर्णय, शहर के 10 से अधिक वार्डों को मिलेगा लाभ

नगर पालिक निगम जगदलपुर

जगदलपुर। नगर निगम ने शहर की जलभराव और यातायात की पुरानी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। महापौर संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में तीन करोड़ उन्नीस लाख रुपये (लगभग 3.5 करोड़ रुपये) के 14 प्रमुख निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है। ये सभी कार्य विभिन्न वार्डों में जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़कों के उन्नयन से संबंधित हैं।

यह होंगे प्रमुख निर्माण कार्य

  1. लोकमान्य तिलक वार्ड (37): पंचायत भवन से बालबाड़ी तक बीटी रोड निर्माण व चौड़ीकरण।

  2. दलपत सागर वार्ड (18): साई कालोनी से चित्रकोट रोड तक आरसीसी नाला निर्माण।

  3. छत्रपति शिवाजी वार्ड (35): मिश्रा घर से चित्रकोट रोड तक आरसीसी नाला निर्माण।

  4. गुरुगोविंद सिंह वार्ड (36): पीएमएवाय आवास से बस्तर निर्माण कालोनी तक आरसीसी नाला निर्माण।

  5. चंद्रशेखर वार्ड (41): जज बंगला से सनसिटी पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण।

  6. महारानी वार्ड (14): हिंगलाजिन मंदिर से चांदनी चौक तक आरसीसी नाला निर्माण।

  7. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड (8): तहसीलदार आवास से नेशनल हाईवे तक रोड चौड़ीकरण।

  8. चंद्रशेखर वार्ड (41): सनसिटी अटल आवास पुलिया से मौजूदा नाले तक आरसीसी नाला निर्माण।

  9. अटल बिहारी बाजपेई वार्ड (38): पीएमएवाय 208 यूनिट से बीटी रोड तक सीसी रोड निर्माण।

  10. छत्रपति शिवाजी वार्ड (35): पीएमएवाय 116 यूनिट से बीटी रोड तक सीसी रोड निर्माण।

  11. बलीराम कश्यप वार्ड (43): आयुक्त घर के पीछे आरसीसी नाला व पुलिया निर्माण।

  12. महारानी वार्ड (14): चांदनी चौक से कोर्ट चौक तक डिवाइडर पोल व स्ट्रीट लाइट कार्य।

  13. गुरुगोविंद सिंह वार्ड (36): कंगोली रोड से पुलिस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक बीटी रोड निर्माण।

  14. महारानी वार्ड (14): बंगीय समाज भवन से शहीद पार्क पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण।

कार्यों से ऐसे मिलेगा जनता को लाभ

  • जलभराव पर रोक: 14 में से 9 कार्य आरसीसी नाला निर्माण से जुड़े हैं, जो मानसून में होने वाले जलभराव पर काबू पाएंगे।

  • यातायात सुधार: सड़क चौड़ीकरण, बीटी व सीसी रोड निर्माण से यातायात प्रवाह बेहतर होगा।

  • सुरक्षा बढ़ोतरी: स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर से रात के समय सड़क सुरक्षा मजबूत होगी।

महापौर संजय पाण्डेय ने कहा, "यह 3.5 करोड़ रुपये की योजना हमारे नागरिकों की बुनियादी समस्याओं को दूर करने की दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा फोकस गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ इन कार्यों को पूरा करने पर है।" उन्होंने नागरिकों से निर्माण कार्यों के दौरान सहयोग की अपील भी की।

यह निर्णय शहर के बुनियादी ढांचे के विकास में नगर निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अब निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इन कार्यों का पारदर्शी और कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित करे।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post