जगदलपुर में मोबाइल टावर सत्यापन | नगर निगम ने इंडस टावर, BSNL, जिओ, ATC को भेजा नोटिस

मोबाइल टावरों की पड़ताल शुरू: नगर निगम ने टेलीकॉम कंपनियों को भेजा नोटिस, मांगी नेटवर्क शेयरिंग की जानकारी

इंडस टावर, बीएसएनएल, जिओ और एटीसी को 7 दिन में भेजने को कहा अधिकृत प्रतिनिधि; साइट पर होगा भौतिक सत्यापन

जगदलपुर में मोबाइल टावर सत्यापन | नगर निगम ने इंडस टावर, BSNL, जिओ, ATC को भेजा नोटिस

जगदलपुर। नगर पालिका निगम जगदलपुर ने शहर में स्थापित सभी मोबाइल टावरों का भौतिक सत्यापन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में निगम ने प्रमुख टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को नोटिस जारी कर उनसे अपने टावरों और नेटवर्क शेयरिंग एंटीना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

निगम द्वारा इंडस टावर लिमिटेड, बीएसएनएल, जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड और एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को जारी नोटिस में निर्देश दिए गए हैं कि वे 07 दिनों के भीतर अपने अधिकृत प्रतिनिधि निगम के साथ समन्वय के लिए उपलब्ध कराएं। इन प्रतिनिधियों का काम निगम की टीम के साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित टावरों का स्थल पर जाकर सत्यापन करना होगा।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में मौजूद सभी मोबाइल टावरों की वास्तविक स्थिति, एंटीना की संख्या और नेटवर्क शेयरिंग व्यवस्था का सटीक डेटा एकत्र करना है। यह कदम संभवतः टावरों के विनियमन, सुरक्षा मानकों के अनुपालन और संभावित राजस्व सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

नोटिस में कंपनियों से यह भी कहा गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में सभी आवश्यक दस्तावेज और एंटीना विवरण प्रस्तुत करें, ताकि आगे की कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा सके।

इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी महापौर संजय पांडे के दिशा-निर्देश पर राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा द्वारा दी गई। यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा शहरी ढांचे और टेलीकॉम संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन एवं नियमन की दिशा में एक सक्रिय पहल मानी जा रही है।


👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post