31 दिसंबर तक निष्क्रिय खातों की राशि जमा करें - कलेक्टर | जगदलपुर

निष्क्रिय खातों की राशि 31 दिसंबर तक सरकारी खजाने में जमा करने का निर्देश, धान खरीदी में पारदर्शिता पर जोर : हरिस एस

जगदलपुर कलेक्टर श्री हरिस एस की समय सीमा बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए तस्वीर।

जगदलपुर। जिले के कलेक्टर हरिस एस. ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पिछले 20 वर्षों से निष्क्रिय (इन-एक्टिव) पड़े विभागीय खातों में जमा राशि को 31 दिसंबर 2025 तक सरकारी खजाने (कन्सोलिडेटेड फंड) में लौटाना सुनिश्चित करें।

निष्क्रिय खातों पर तत्काल कार्रवाई:
कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ऐसे सभी निष्क्रिय खातों को तुरंत सक्रिय कर उनमें जमा शेष राशि का हस्तांतरण करना अनिवार्य है। साथ ही, कार्यालयीन कार्यप्रणाली में ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल निपटान और आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू करने पर जोर दिया गया।

धान खरीदी में पारदर्शिता और सतर्कता:
जिले में चल रही धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए:

  • जिन क्रय केंद्रों पर लक्ष्य से 120% अधिक धान आया है, वहां तत्काल भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।

  • जिन केंद्रों पर पिछले वर्ष से कम खरीदी हुई है, वहां एसडीएम व नोडल अधिकारी स्वयं निरीक्षण करेंगे।

  • अवैध धान खपाने की आशंका वाले संदिग्ध मामलों में घर-घर जाकर टोकन व फसल सत्यापन करने के आदेश दिए गए।

  • खरीदी केंद्रों पर बारदाने की उपलब्धता और धान के उठाव में तेजी लाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

योजनाओं की समीक्षा:

  • दीनदयाल भूमिहीन कृषि मजदूर योजना: पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी और नक्शा सर्वे की प्रगति पर चर्चा की गई।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना: आवास निर्माण की गति बढ़ाने और जियो-टैगिंग पूर्ण होने व पहली किस्त के उपयोग के सत्यापन के बाद ही दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए गए।

  • मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा: कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नए रूटों की कार्ययोजना बनाकर ब्लॉक मुख्यालयों को सीधी बस सेवा से जोड़ने पर चर्चा हुई।

इन मुद्दों पर भी की गई  चर्चा

बैठक में शासकीय भवनों के लिए जमीन आवंटन, रेत खदानों के लिए पंचायतों से एनओसी प्राप्ति, उचित मूल्य दुकानों में राशन भंडारण की समीक्षा के साथ-साथ आगामी सांसद खेल महोत्सव और बस्तर पण्डूम जैसे आयोजनों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर सी पी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम  प्रवीण वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

🩺 हर घर में जरूरी – First Aid Box

छोटे-मोटे कट, खरोंच या जलने जैसी स्थिति में First Aid Box सबसे बड़ा सहारा होता है। अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे घर में ज़रूर रखें। अभी Amazon पर उपलब्ध बेहतरीन Hansaplast First Aid Box देखें।

👉 अभी Amazon से ऑर्डर करें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post