कांग्रेस नेताओं ने एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ जलाया ज्ञापन, एमडी से बिना मिले लौटने से नाराजगी
जगदलपुर। एनएमडीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) से बिना मुलाकात किए और ज्ञापन स्वीकार किए बगैर लौट जाने के कारण कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को आक्रोश जताया। नेताओं ने एयरपोर्ट परिसर के बाहर एमडी को दिए जाने वाले ज्ञापन की प्रति जलाकर विरोध दर्ज किया और एनएमडीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
एमडी का छिपा दौरा और नगरनार-बचेली परियोजना मुद्दे
जानकारी के अनुसार, एनएमडीसी एमडी का गुरुवार को जगदलपुर दौरा था, जिसके बारे में पहले से सूचना नहीं दी गई। कांग्रेस नेताओं को जब इसकी भनक लगी, तो वे नगरनार व बचेली-किरंदुल परियोजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए स्थानीय एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि एमडी चार्टर्ड विमान से पहले ही जगदलपुर से प्रस्थान कर चुके हैं।
स्थानीय रोज़गार को लेकर आरोप
कांग्रेस नेताओं ने एनएमडीसी प्रबंधन पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में हीलाहवाला का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब बस्तर का लौह अयस्क इस्तेमाल किया जा रहा है, तो रोजगार के अवसर भी स्थानीय स्तर पर पैदा किए जाने चाहिए, न कि आंध्र प्रदेश में दिए जाने चाहिए। उन्होंने आर्सेलर मित्तल द्वारा आंध्र प्रदेश में नौकरियां देने की चर्चा का भी जिक्र किया, जबकि कंपनी किरंदुल से 30% लोहा पाइपलाइन के जरिए बाहर ले जा रही है।
विरोध में शामिल प्रमुख नेता
गुरुवार को जो कांग्रेस नेता एनएमडीसी के एमडी से मिलने गए थे उनमें ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, राजेश चौधरी, हेमू उपाध्याय, अनवर खान, बलराम यादव, एस नीला, पार्षद सूर्या पानी, जोएस्टिन भवानी, अफरोज बेगम, कोमल सेना, बी ललिता राव, कमलेश पाठक, विशाल खम्बारी व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे.
👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।
👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।
👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।
