जंगली भालुओं ने गन्ने की फसल को किया तबाह, किसान का 60 हजार का नुकसान, मांगा मुआवजा | Ghatlohanga News

दो जंगली भालुओं ने रातोंरात तबाह की गन्ने की फसल, ग्रामीणों में दहशत, किसान ने मुआवजे की मांग की

घाटलोहंगा ग्राम के खेत में जांच करते वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और किसान। यहां भालुओं ने खेत मे लगी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया।
जगदलपुर। ग्राम घाटलोहंगा में मंगलवार देर रात दो जंगली भालुओं के हमले ने एक किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया। भालुओं ने गन्ने की पूरी खड़ी फसल रौंदकर तहस-नहस कर दी, जिससे अनुमानित 60 हजार रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

घटना रात करीब 8 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। दोनों भालू खेत में घुस आए और बड़े पैमाने पर फसल को कुचलते हुए बर्बाद कर दिया। सुबह खेत में फैले गन्ने के अवशेष और जानवरों के पैरों के निशान नुकसान की भयावहता बयां कर रहे थे।

20 दिन से बढ़ रही थी भालुओं की सक्रियता

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले लगभग 20 दिनों से इस इलाके में जंगली भालुओं की आवाजाही और सक्रियता लगातार बढ़ रही थी, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ था। हालात को देखते हुए ग्राम कोटवार ने मुनादी करके लोगों को रात के समय घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी थी।

वन विभाग ने किया मुआयना, बनाया पंचनामा

घटना की सूचना पर बुधवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पूरे खेत का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और आधिकारिक पंचनामा तैयार किया। इस दौरान वनकर्मी, ग्राम कोटवार और ग्रामीण उपस्थित रहे।

किसान की मुआवजे की मांग

पीड़ित किसान मनोराम कश्यप (पिता घनोराम कश्यप), निवासी कुदाल गांव, पारा गुच्छागुड़ा ने बताया कि भालुओं के लगातार आवाजाही के चलते पहले से ही फसल को खतरा था, लेकिन मंगलवार रात उन्होंने पूरी तबाही मचा दी। किसान ने प्रशासन और शासन से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल उचित मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है।

मौके पर वन पाल परिक्षेत्र सहायक बस्तर, जुगधर ठाकुर (बीएफओ), लछू नाग (चौकीदार), गमला कश्यप, कोटवार दीनबंधु कश्यप एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post