एनएमडीसी बचेली में हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल | NMDC Bacheli News

एनएमडीसी बचेली में सदमा: कन्वेयर बेल्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

मंगलवार को बचेली के एनएमडीसी डिपाजिट 5 में कन्वेयर बेल्ट में फंसकर एक कर्मचारी की मौत हो गई।
शिव कुमार उइके

बचेली। लौहनगरी बचेली स्थित एनएमडीसी लिमिटेड के डिपॉजिट-5 स्क्रिनिंग प्लांट में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई। इस घातक हादसे में सीनियर एमसीओ ग्रेड-1 के पद पर तैनात 46 वर्षीय शिव कुमार उइके की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई।

क्या हुआ था हादसे में?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिव कुमार उइके स्क्रीनिंग प्लांट में अपना नियमित कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वह कन्वेयर बेल्ट में फंस गए। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि वह कन्वेयर बेल्ट में कैसे फंसे। इसकी विस्तृत जांच पुलिस और कंपनी प्रशासन द्वारा की जा रही है।

मौत के बाद की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट और पंचनामा पूरा होने के बाद घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जाएगी। हादसे की खबर फैलते ही एनएमडीसी के यूनियन पदाधिकारी और सहकर्मी अपोलो अस्पताल पहुंचे।

कर्मचारियों में शोक और आक्रोश

शिव कुमार उइके के सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण सभी सहकर्मियों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे। उनके अचानक चले जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना ने एक बार फिर कार्यस्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

कर्मचारियों और यूनियन का कहना है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गहन जांच होनी चाहिए। उनकी मांग है कि अगर इस हादसे में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना ने खनन और उद्योग क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की गंभीर चर्चा को फिर से शुरू कर दिया है।

इस दुखद घटना से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे न्यूज पोर्टल को बुकमार्क करें।

🩺 हर घर में जरूरी – First Aid Box

छोटे-मोटे कट, खरोंच या जलने जैसी स्थिति में First Aid Box सबसे बड़ा सहारा होता है। अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे घर में ज़रूर रखें। अभी Amazon पर उपलब्ध बेहतरीन Hansaplast First Aid Box देखें।

👉 अभी Amazon से ऑर्डर करें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post