वार्ड 16 में 127वां 'मन की बात' सुनने का आयोजन, नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल और पार्षद धनसिंह नाग रहे मौजूद

वार्ड क्रमांक 16 में प्रधानमंत्री मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम वार्डवासियों के साथ सुना

नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं पार्षद धनसिंह नाग के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में उपस्थिति रही

वार्ड क्रमांक 16 में 127वें 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन, नगर पालिका अध्यक्ष समेत भाजपा पदाधिकारियों ने वार्डवासियों के साथ किया श्रवण

बचेली के जोगापारा में वार्डवासियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल ने सुनी मन की बात

बचेली। लौहनगरी के वार्ड क्रमांक 16 के जोगा पारा इलाके में शनिवार की दोपहर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 127वें 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को वार्डवासियों के साथ सामूहिक रूप से सुना गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल और स्थानीय पार्षद धनसिंह नाग ने की।

इस आयोजन में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और मंडल अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मंडल मंत्री दिव्या दुर्गा, अनिल खुरा, रामजी नेगी, लखन दुर्गा, श्रीमती काव्याँसी नेगी, श्रीमती दुर्गा नेगी, श्रीमती मागी मंडावी, श्रीमती हेमलता सिया, श्रीमती धर्मी बघेल, श्रीमती नीरो मोर्ये, श्रीमती जयंती सेठिया, श्रीमती मालती कौशल, जोगी गावड़े एवं श्रीमती कमला के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में वार्ड के बड़ी संख्या में निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के संदेश को गंभीरता से सुना गया। नगर पालिका अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचारों और योजनाओं की जानकारी आम जनता तक सीधे पहुंचती है।

पार्षद धनसिंह नाग ने वार्डवासियों के उत्साहवर्धक प्रतिसाद के लिए आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस कार्यक्रम ने न केवल प्रधानमंत्री के संदेश को फैलाने का काम किया, बल्कि वार्ड के लोगों के बीच सामुदायिक भावना को भी मजबूती प्रदान की।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

छठ पूजा के लिए बांस की थाली

Amazon पर खरीदें

पीतल की छठ पूजा थाली सेट

Amazon पर खरीदें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post