जगदलपुर में आयोजित हुआ विशाल पशु मेला व प्रदर्शनी, पशुपालकों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं | Jagdalpur Animal Mela

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: जगदलपुर में पशु मेले ने बढ़ाया पशुपालकों का हौसला, उन्नत नस्ल के पशुओं को मिले पुरस्कार

पशुधन विभाग ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में लगाए मुक्त टीकाकरण व उपचार शिविर; महापौर ने कहा - "पशुपालकों को मिल रही है आधुनिक तकनीकों की जानकारी"

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरूगोविंद सिंह  वार्ड में किया गया पशुमेले का आयोजन महापौर थे अतिथि

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में पशुधन विकास विभाग, जगदलपुर द्वारा शनिवार को गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में एक भव्य विकासखंड स्तरीय पशु मेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय थे।

पशुपालकों के लिए समर्पित था कार्यक्रम

इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पशुपालकों को जागरूक करना, उन्नत नस्ल के पशुओं को प्रदर्शित करना और पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एकीकृत सेवाएं प्रदान करना था। कार्यक्रम में पशुपालकों को टीकाकरण, पशु बंध्याकरण, निशुल्क उपचार शिविर और दवा वितरण जैसी essential सुविधाएं प्रदान की गईं।

प्रतियोगिता में इन पशुपालकों ने जीता पुरस्कार

मेले में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट पशुओं के मालिकों को पुरस्कृत किया गया। पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:

  • दुधारू गाय (प्रथम): दिनेश बैस

  • उन्नत बछिया (प्रथम): योगेश नायक

  • स्वस्थ बछड़ा (प्रथम): श्याम सुंदर बघेल

  • भैंसा (प्रथम): रामदास

  • बैल (प्रथम): अस्तु बघेल

  • मुर्गा (प्रथम): संजय

  • बकरा-भेड़ (प्रथम): कृष्णा

सभी श्रेणियों में द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। पशुधन विभाग द्वारा उन्नत नस्ल के पशुपालकों को प्रोत्साहन सामग्री भी वितरित की गई।

योजनाओं की दी जानकारी

महापौर संजय पांडेय ने कहा, "इस पशु मेले में विभिन्न उन्नत और देसी नस्ल के पशुओं का प्रदर्शन किया गया। पशु रोग निदान, उपचार एवं पशुपालन की नई तकनीकों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा।"

वार्ड पार्षद एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पशुधन बीमा योजना तथा KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को दी गई।

मौजूद रहे यह गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, पार्षद श्याम सुंदर बघेल, पार्षद संतोष गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पशुधन विभाग की ओर से संयुक्त संचालक, विकासखंड प्रभारी जे. तिग्गा, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. नंदकिशोर मांझी सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम का संचालन विजमोचन देवांगन ने किया। वार्ड के बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पशुपालकों ने इस आयोजन में भाग लेकर इसे सार्थक बनाया।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

पीतल की छठ पूजा थाली सेट

Amazon पर खरीदें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post