भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पंडरीपानी में सुनी 'मन की बात', प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से ली प्रेरणा

प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के संकल्प को और मजबूत करें": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव

जगदलपुर के ग्राम पंडरीपानी में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ 127वें 'मन की बात' कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण, PM मोदी द्वारा बस्तर में शांति की चर्चा की सराहना

ग्राम पंडरीपानी में ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनते जगदलपुर  विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह  देव

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगूर मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी के बूथ क्रमांक 178 पर ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 127वें एपिसोड का सामूहिक रूप से श्रवण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता से सीधे जुड़ते हैं और एक अद्भुत संवाद स्थापित करते हैं। यह कार्यक्रम देश को सही दिशा प्रदान करता है। हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के अपने संकल्प को और भी मजबूत करना चाहिए।"

इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए देशवासियों को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने बस्तर अंचल में माओवाद से मुक्ति के बाद पहली दीपावली पर शांति और उल्लास का विशेष उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "बस्तर के माओवादी क्षेत्र में कभी आतंक का अंधेरा रहता था, वहाँ इस दीपावली में अमन के दीपक से समूचा क्षेत्र रौशन हुआ है।"

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चलाए जा रहे एक अनूठे स्वच्छता अभियान 'प्लास्टिक वेस्ट के बदले भोजन' की सराहना की गई। इसके अलावा, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'एकता दौड़', राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष और जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी देशवासियों को जानकारी दी।

इस सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरिराम मंडावी, महामंत्री चंद्रकांत सेठिया, सरपंच रोहित पंत, जनपद सदस्य श्रीमती पार्वती शर्मा सहित रजनीश पानीग्राही, रैदू नाग एवं ग्राम के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

छठ पूजा के लिए बांस की थाली

Amazon पर खरीदें

पीतल की छठ पूजा थाली सेट

Amazon पर खरीदें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post