नदीसागर के ग्रामीणों की परेशानी के बीच सरपंच ने कहा- 'बारिश रुकते ही होगा मुरमीकरण का काम'

नदीसागर की सड़क को लेकर सरपंच और ग्रामीणों के बीच अलग-अलग बयान, ग्रामीणों का आरोप- उदासीनता से बढ़ रही है मुसीबत

सरपंच जयदेव बघेल ने दावा किया कि मुरमीकरण की तैयारी पूरी, बारिश रुकते ही होगा काम; ग्रामीणों ने बताई थी एंबुलेंस तक न पहुंचने की समस्या

नदी सागर की मुख्य सड़क में  जमा कीचड़ से  ग्रामीणों को हो रही है  परेशानी

जगदलपुर। जनपद पंचायत बस्तर अंतर्गत ग्राम पंचायत नदीसागर में सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और सरपंच के बीच अलग-अलग दावे सामने आए हैं। जहाँ ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़कों को लेकर नाराजगी जताई है, वहीं सरपंच ने इसे बारिश का नतीजा बताते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।

सरपंच का दावा: 'तैयारी पूरी, बारिश रुकते ही होगा काम'

ग्राम नदीसागर के सरपंच जयदेव बघेल ने समग्रविश्व से चर्चा में दावा किया कि स्थिति उतनी गंभीर नहीं है जितनी बताई जा रही है। उन्होंने कहा, "सड़क पर कीचड़ बहुत अधिक नहीं है। हम लोगों ने यहां मुरमीकरण की तैयारी कर ली है, लेकिन बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते काम में विलंब हुआ है। बारिश रुकते ही सड़क की मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा।"

ग्रामीणों की शिकायत: 'जीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन उदासीन'

सरपंच के इस बयान के विपरीत, ग्रामीण पहले ही सड़कों की बदहाल स्थिति से जूझ रहे हैं। ग्रामीण वीरसिंह बघेल सहित अन्य लोगों ने बताया था कि यह सड़क बारिश में पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई है, जिससे उनका रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है।

  • स्कूल जाने में मुश्किल: बच्चों के लिए फिसलन भरे रास्ते से स्कूल जाना जोखिमभरा हो गया है।

  • आपातकाल में संकट: एंबुलेंस जैसी आपातकालीन वाहनों का गाँव तक न पहुंच पाना सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।

  • रोजगार पर असर: बाजार तक पहुंच और रोजगार के लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन पंचायत और प्रशासनिक स्तर पर उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

अब सवाल यह है कि सरपंच के आश्वासन और ग्रामीणों की वास्तविक परेशानी के बीच, नदीसागर की इस बुनियादी समस्या का स्थायी समाधान कब तक निकल पाएगा। ग्रामीण प्रशासन के त्वरित और ठोस हस्तक्षेप की उम्मीद लगाए बैठे हैं।


👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

🩺 हर घर में जरूरी – First Aid Box

छोटे-मोटे कट, खरोंच या जलने जैसी स्थिति में First Aid Box सबसे बड़ा सहारा होता है। अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे घर में ज़रूर रखें। अभी Amazon पर उपलब्ध बेहतरीन Hansaplast First Aid Box देखें।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post