किरण देव ने नेगानार में सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती में लिया भाग, कलार समाज की मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने नेगानार में सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर की बस्तर-छत्तीसगढ़ की समृद्धि की कामना

संभागीय कलार समाज (जुगानी) के कार्यक्रम में शामिल हुए किरण देव, समाज की एकजुटता पर दिया जोर, मांगों को जल्द पूरा करने का दिया वादा

विधायक किरण देव दरभा ब्लाक के नेगानार में संभागीय कलार समाज द्वारा  आयोजित जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा ब्लॉक स्थित ग्राम नेगानार में संभागीय कलार समाज (जुगानी) द्वारा आयोजित जय सहशस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर किरण देव ने भगवान से बस्तर संभाग एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए संभागीय कलार समाज जुगानी को जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "कलार समाज (जुगानी) प्रति वर्ष सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती को बहुत ही धूमधाम से मनाता है। आपके समाज ने जो मांगें रखी हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। समाज को मिलकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ाना है और समाज हित के लिए लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम होते रहने चाहिए।"

इस कार्यक्रम के दौरान निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, राजेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री संपति नाग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम सहित समाज के अन्य गणमान्य पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज की सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए और सामुदायिक एकजुटता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।


👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

🩺 हर घर में जरूरी – First Aid Box

छोटे-मोटे कट, खरोंच या जलने जैसी स्थिति में First Aid Box सबसे बड़ा सहारा होता है। अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे घर में ज़रूर रखें। अभी Amazon पर उपलब्ध बेहतरीन Hansaplast First Aid Box देखें।

👉 अभी Amazon से ऑर्डर करें
थर्मल फ्लास्क

👉 ठंड में गर्म पेय रखने के लिए यह थर्मल फ्लास्क Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post