सांसद महेश कश्यप से साहू समाज ने की भेंट, समाज भवन के लिए भूमि की मांग पर मिला आश्वासन
जगदलपुर। दीपावली का पर्व देशवासियों ने हर्षोल्लास के साथ बीते दिनों मनाया है। त्योहार के बाद विभिन्न संघ संगठनों और समाजों के द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्रीय साहू समाज के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कड़ी में क्षेत्रीय साहू समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद बस्तर महेश कश्यप से मुलाकात भी की।
बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप से बुधवार को क्षेत्रीय साहू समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान समाज के प्रमुख लोगों ने सांसद के साथ दीपावली की बधाइयों का आदान-प्रदान किया और सामाजिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की।
बस्तर जिला साहू समाज के जिलाध्यक्ष हरि साहू के नेतृत्व में हुई इस भेंटवार्ता के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने साहू समाज के लिए एक सामाजिक भवन के निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की मांग रखी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर सांसद महेश कश्यप ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही इस दिशा में ठोस पहल करने और आवश्यकता पड़ने पर सांसद निधि से भी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गणेश साहू, संरक्षक पालन साहू, उपाध्यक्ष मोहन साहू, लाल बहादुर साहू, नीलमणी साहू, सदस्य परमानंद साहू, जोहित साहू, संतोष साहू सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी के बीच दिवाली मिलन और मुँह मीठा कराकर हुआ।
