बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी ने रचा इतिहास, ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीते 22 पदक
जगदलपुर। फीनिक्स शितूरियो कराते-डो एसोसिएशन, इंडिया के तत्वावधान में भिलाई के मैत्री बाग स्टेडियम में 25 और 26 नवंबर को आयोजित ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप 2025 में बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने बस्तर का नाम पूरे देश के मानचित्र पर गौरवान्वित किया है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 10 रजत और 4 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में आठ साल के नन्हे खिलाड़ियों से लेकर वरिष्ठ वर्ग के खिलाड़ियों तक ने बेहतरीन तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में धमाल, एक के बाद एक स्वर्ण पदक
बालिका वर्ग में बस्तर की बेटियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। अंजल साहू (8 वर्ष), अनमोल गौतम (11 वर्ष), पूर्वी देवांगन (10 वर्ष), नैंसी ठाकुर (14-15 वर्ष), तनुप्रिया दत्ता (16-17 वर्ष), येजिन श्रेया सुना (16-17 वर्ष) और गुरप्रीत कौर सैनी (18 वर्ष से अधिक) ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेणी में चैंपियन का खिताब हासिल किया।
इसके अलावा, बृष्टी साहा, स्टेला सिंह, नव्य साहू, अमृता कानर, अंजल उंद्रा, यशस्वी सिंह और ग्रेसिया सिंह ने रजत पदक जीते। वहीं, रियान्शी साहू, फ्लोरेन्स त्रिशा दास, श्रवणी सेन और आनंदिता सिंह राजपूत ने कांस्य पदक जीतकर मेडल टैली को पूरा किया।
बालक वर्ग में भी दिखी प्रतिभा
बालक वर्ग में भी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। नगेन्द्र पोयम और मज्जी प्रशांत नायडू (दोनों 18 वर्ष से अधिक) ने स्वर्ण पदक जीते। वेदांत साहू (13 वर्ष) ने रजत पदक और अमंदीप कौशल (8 वर्ष) ने कांस्य पदक जीतकर बस्तर का मान बढ़ाया।
कोचों और संस्थाओं का मार्गदर्शन रहा कुंजी
टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय निर्णायक एवं कोच ममता पांडेय और के. ज्योति ने किया। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कराटे-डो एसोसिएशन के सचिव एवं वीर हनुमान अवॉर्डी अमल तालुकदार ने बधाई दी।
बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सचिव भगत सोनी, संरक्षक गौतम कुंडू और सर्टिफाइड कोच मार्कण्डेय सिंह ने सभी विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता अकादमी के सामूहिक प्रयास और खिलाड़ियों की अथक मेहनत का परिणाम है।
बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी का यह शानदार प्रदर्शन साबित करता है कि सही मार्गदर्शन, अनुशासन और समर्पण से छोटे शहरों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अमिट पहचान बना सकते हैं।
🌿 Dabur Ashwagandha
Amazon पर खरीदें