दरभा ब्लॉक में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान, विनोबा टीम ने किया पुरस्कृत

दरभा ब्लॉक में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान, विनोबा टीम ने किया पुरस्कृत

दरभा ब्लॉक के 'पोस्ट ऑफ द मंथ' से सम्मानित शिक्षकों के साथ शिक्षा अधिकारी और विनोबा टीम के सदस्य।
दरभा ब्लॉक के 'पोस्ट ऑफ द मंथ' से सम्मानित शिक्षकों के साथ शिक्षा अधिकारी और विनोबा टीम के सदस्य।
दरभा/जगदलपुर। आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के तहत बुधवार को दरभा ब्लॉक के चार शिक्षकों को 'पोस्ट ऑफ द मंथ' (अक्टूबर माह) के लिए सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर के इस सम्मान में उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियां चलाने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

यह सम्मान समारोह बीआरसी भवन, दरभा में आयोजित किया गया। विनोबा टीम की नीलम अग्रवाल ने बताया कि "विनोबा एप" शिक्षकों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है। इसी एप के माध्यम से महीने के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को 'पोस्ट ऑफ द मंथ' चुना जाता है।

किन शिक्षकों को मिला सम्मान?

अक्टूबर माह के लिए दरभा ब्लॉक के जिन शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया, उनके नाम हैं:

  • किरण तिवारी - प्राथमिक शाला, धीरागुड़ा चितापुर

  • प्रमोद मरावी - हायर सेकेंडरी स्कूल, छिन्दबहार

  • गोमती ठाकुर - कन्या आश्रम शाला, चितापुर

  • निक्की नरेटी - माध्यमिक शाला, चितापुर

सम्मानित करने वाले अतिथि

शिक्षकों को सम्मानित करने वालों में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्रबीआरसी समलू राम कश्यपएबीईओ शेख तौफिकसीएसी जयप्रकाश तिवारी तथा विनोबा टीम से नीलम अग्रवाल और हेमन्त चंद्राकर मौजूद थे।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र ने कहा कि इस पहल से शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने तथा अपने विद्यालय की विविध शैक्षणिक गतिविधियों को साझा करने का मौका मिल रहा है। इससे शैक्षिक गतिविधियों की पहचान बढ़ती है और शिक्षकों का उत्साहवर्धन होता है।

Kreo Auto Focus Digital Streaming Rotation (Webcam)

आसान सेटअप और ऑटो-फ़ोकस के साथ यह webcam लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है। नीचे दिए गए बटन से प्रोडक्ट का रेट और डिटेल्स Amazon पर देखें।

  • ऑटो फ़ोकस — साफ़ विडियो
  • रोटेशन सपोर्ट — बेहतर एंगल
  • स्ट्रीमिंग-फ्रेंडली
View on Amazon (Buy / Check Price)

Disclosure: यह एक affiliate लिंक है — अगर आप खरीदते हैं तो साइट को थोड़ा कमीशन मिल सकता है, जिसका आपके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।

🛒 Amazon Recommendation: HP Multi-Device Bluetooth Keyboard

🌿 Dabur Ashwagandha

Amazon पर खरीदें

🚨 धूल से बचाव के लिए सुझाव

जगदलपुर की धूल भरी सड़कों से बचाव के लिए N95 मास्क एक कारगर उपाय हो सकता है:

*हमारे रीडर इस लिंक से खरीदारी करते हैं तो हमें एक छोटा कमीशन मिलता है

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post