दो वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन, गंगानगर में नाली और राजेंद्र नगर में सड़क निर्माण शुरू

जगदलपुर: दो वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन, गंगानगर में नाली और राजेंद्र नगर में सड़क निर्माण शुरू

वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया जहां महापौर मौजूद थे।

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर द्वारा शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को दो वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगानगर वार्ड में नाली व पुलिया निर्माण और राजेंद्र नगर वार्ड में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत महापौर संजय पाण्डेय की उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न हुई।

गंगानगर वार्ड: नाली और पुलिया निर्माण से जलभराव की समस्या होगी दूर

गंगानगर वार्ड के रमजान चौक क्षेत्र में अधोसंरचना मद से स्वीकृत दो महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ किया गया। इनमें अशफाक घर से बंटू भैया घर तक आरसीसी नाली निर्माण और रमजान घर के समीप स्थित पंप हाउस के पास आरसीसी पुलिया निर्माण शामिल है।

इस अवसर पर महापौर संजय पांडे ने कहा, "बरसात के मौसम में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ती थी। पुलिया निर्माण पूर्ण होने के बाद पानी की निकासी सुगम होगी और जलभराव की समस्या में राहत मिलेगी।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नाली निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए तेजी से पूरा किया जाएगा।

राजेंद्र नगर वार्ड: नई सड़क से आवागमन होगा आसान

इसी क्रम में, राजेंद्र नगर वार्ड में राजीव गुप्ता घर से सुदामा श्रीवास्तव घर लाइन तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी महापौर संजय पांडे द्वारा संपन्न कराया गया। यह सड़क क्षेत्र के निवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

मौके पर उपस्थित लोग

इन कार्यक्रमों के दौरान एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, पार्षद श्रीमती आशा साहू, सुश्री उर्मिला यादव, शशिनाथ पाठक, रमजान बेग तथा कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वार्डों के निवासियों ने इन विकास कार्यों की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम का आभार जताया।

Kreo Auto Focus Digital Streaming Rotation (Webcam)

आसान सेटअप और ऑटो-फ़ोकस के साथ यह webcam लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है। नीचे दिए गए बटन से प्रोडक्ट का रेट और डिटेल्स Amazon पर देखें।

  • ऑटो फ़ोकस — साफ़ विडियो
  • रोटेशन सपोर्ट — बेहतर एंगल
  • स्ट्रीमिंग-फ्रेंडली
View on Amazon (Buy / Check Price)

Disclosure: यह एक affiliate लिंक है — अगर आप खरीदते हैं तो साइट को थोड़ा कमीशन मिल सकता है, जिसका आपके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।

🛒 Amazon Recommendation: HP Multi-Device Bluetooth Keyboard

🌿 Dabur Ashwagandha

Amazon पर खरीदें

🚨 धूल से बचाव के लिए सुझाव

जगदलपुर की धूल भरी सड़कों से बचाव के लिए N95 मास्क एक कारगर उपाय हो सकता है:

*हमारे रीडर इस लिंक से खरीदारी करते हैं तो हमें एक छोटा कमीशन मिलता है

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post