विपक्ष के वाकआउट के बीच जगदलपुर निगम सभा में धड़ल्ले से पारित हुए सभी 13 एजेंडे

विपक्ष के वाकआउट के बीच जगदलपुर निगम सभा में धड़ल्ले से पारित हुए सभी 13 एजेंडे

महापौर बोले - "विपक्ष राजनीति कर रहा", विपक्ष ने लगाए लोकतंत्र को दबाने के आरोप

सामान्य सभा में  बहस के बीच विपक्ष ने बोलने नहीं दिए जाने के कारण कारण विपक्षी पार्षद बहिष्कार करके चले गए

जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक सोमवार को तनावपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जहाँ विपक्ष के वाकआउट के बाद सभी 13 एजेंडे बिना किसी औपचारिक चर्चा के पारित कर दिए गए। बैठक की शुरुआत में ही सभापति खेम देवांगन और कांग्रेस पार्षदों के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जिसके चलते विपक्ष ने सभा का बहिष्कार कर दिया।

बहस और विवाद में घिरी बैठक

बैठक की शुरुआत सभापति द्वारा 13 एजेंडों पर चर्चा के साथ हुई। हालाँकि, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने सवाल उठाया कि पिछली सभा के सवालों के जवाब अभी तक नहीं दिए गए हैं। इस पर महापौर संजय पांडेय ने आश्वासन दिया कि जवाब दिए जाएँगे, लेकिन विवाद थमा नहीं। करीब 46 मिनट तक पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी रही, जिसके बाद 11:46 बजे कांग्रेस के सभी पार्षद सभा कक्ष से बाहर चले गए और बहिष्कार का ऐलान कर दिया।

विपक्ष ने बताया बहिष्कार का कारण

11 बजे शुरू  हुई नगर निगम की सामान्य सभा में मौजूद कांग्रेसी पार्षद

नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया, "सत्ता पक्ष के पार्षद विपक्ष को बोलने का अवसर नहीं दे रहे थे और एकतरफा कार्रवाई कर रहे थे। स्पीकर ने विपक्ष को दबाने का प्रयास किया। प्रतापगंज पारा स्थित भूमि जहां मल्टी स्टोरी पार्किंग बिल्डिंग की मांग की जा रही है, उस जनहित के विषय को सामान्य सभा के एजेंडे से गायब कर दिया गया। महापौर ने ये साबित किया कि वे स्वहित में काम कर रहे हैं जनहित में नहीं।"

महापौर का विपक्ष पर पलटवार

महापौर संजय पांडेय ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा, "नगर विकास में कोई चर्चा नहीं करना, झूठी अफवाहें फैलाना - यही इनका आचरण है। पिछली सभा में ये सारे अनुपस्थित रहे। इस बार चर्चा शुरू हुई तो वाकआउट कर गए। ये लोग किसी प्रकार की चर्चा करना ही नहीं चाहते। जब 9 करोड़ 86 लाख रुपये राज्य सरकार से सेन्शन हुए, तो उन्हें तकलीफ होने लगी।" उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर शहर को चार से पांच पार्किंग स्थल दिए जाएंगे।

सामान्य सभा में पारित हुए प्रमुख एजेंडे

विपक्ष के बहिष्कार के बाद निम्नलिखित प्रमुख एजेंडे पारित किए गए:

  1. न्यूज नरेंद्र टॉकीज के सामने की दुकान अजय कुमार वैध को ₹47,52,463 में स्वीकृति

  2. लालबाग मैदान स्थित काम्प्लेक्स के हॉल की निविदा ₹40 लाख न्यूनतम दर पर

  3. पुराना बस स्टैंड स्थित वाचनालय की दुकान क्रमांक 5 का आबंटन

  4. विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए 40 स्थानों पर निविदा आमंत्रण

  5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस तरणताल के ठेके का नवीनीकरण और दरों में संशोधन

  6. शहर के डिवाइडरों के रख-रखाव के लिए 10 वर्षों की निविदा

  7. धरमपुरा महाविद्यालय के सामने प्रेक्षागृह का नामकरण

पार्किंग का मुद्दा और गर्माएगा

विपक्ष के बहिष्कार और महापौर के तीखे बयान के बीच नगर निगम की सभा में सभी प्रस्ताव पारित हो गए। मल्टी-स्टोरी पार्किंग का मुद्दा अब शहर की राजनीति में एक नए विवाद के रूप में उभरा है, जो आने वाले दिनों में और गर्माने की संभावना है।


Fire TV Stick 4K Max - अल्ट्रा HD स्ट्रीमिंग डिवाइस
amzn.to/4i3K2jL


basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post