छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप: बस्तर की पुरुष टीम कोरबा रवाना, राष्ट्रीय चयन का मौका
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 25वीं राज्य सीनियर (महिला/पुरुष) कबड्डी चैंपियनशिप कोरबा में शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बस्तर जिले की पुरुष कबड्डी टीम ने भाग लेने के लिए रवानगी कर दी है।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन का अवसर
इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चुना जाएगा। यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकता है।
बस्तर टीम की तैयारी
बस्तर जिले के चयनित खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए धर्मपुरा, जगदलपुर स्थित मेट कोड परिसर में एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया था। इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन कोच अजीत कुमार एवं उमेश यादव द्वारा किया गया।
टीम की संरचना
बस्तर जिले की टीम में शामिल खिलाड़ी, कोच और प्रबंधक:
खिलाड़ी: शैलेंद्र ठाकुर, देवेंद्र कश्यप, प्रदीप, सुखराज, गुड्डू, गिरिवर, विनोद, भागेंद्र, छविंद्र यादव, नीलम, मंगडू, विभीषण, मुनेश्वर एवं नेहरू
कोच: अजीत कुमार एवं उमेश यादव
प्रबंधक: देवेंद्र मंडावी
आधिकारिक पुष्टि
उक्त जानकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, सचिव जिला कबड्डी संघ बस्तर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ द्वारा दी गई है।
इस चैंपियनशिप के माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
