PM धन्य-धान्य योजना और दलहन मिशन: बस्तर के किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र में लाइव कार्यक्रम देखा
देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली से देश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने पीएम धन्य-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और कृषि अवसंरचना कोष के तहत 1100 से अधिक परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम से देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र (KVKs) और अनुसंधान संस्थान ऑनलाइन जुड़े। इसी कड़ी में, कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), बस्तर में भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 230 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में, केंद्र के प्रमुख डॉ. संतोष कुमार नाग ने किसानों को केंद्र द्वारा दलहनी एवं तिलहनी फसलों के क्षेत्र में किए जा रहे शोध और गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नील कुमार बघेल ने किसानों से रासायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। वहीं, किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष नंद किशोर पांडेय ने धान के देसी बीजों के संरक्षण की महत्ता बताई।
कपूर चालकी ने किसानों को आधुनिक तकनीकों को प्राकृतिक खेती के साथ एकीकृत करने के लिए प्रेरित किया। इफको के शिवशंकर मिश्रा ने विभिन्न उर्वरकों के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के लाभों और उपयोग विधि से किसानों को अवगत कराया। इस दौरान किसानों से कृषि को बढ़ावा देने के लिए उनके सुझाव भी लिए गए।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बस्तर सांसद के प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्रा, केंद्र के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के उप संचालक राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण तथा क्षेत्र के सरपंच एवं ग्राम प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।
👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।
#पीएमधन्यधान्ययोजना #दलहनआत्मनिर्भरतामिशन #कृषिविज्ञानकेंद्रबस्तर #बस्तरकिसान #छत्तीसगढ़कृषि #जैविकखेती #नैनोयूरिया #किसानकल्याण