छठ महापर्व 2025: महापौर संजय पांडे ने घाटों का निरीक्षण कर जारी किए निर्देश, 5 नए वाटर टैंकरों का भी हुआ लोकार्पण

जगदलपुर में छठ महापर्व 2025 की तैयारियां शुरू: महापौर संजय पांडे ने घाटों का किया निरीक्षण, स्वच्छता पर दिया जोर

महापौर संजय पांडेय  ने छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जलसंकट से नपटने पांच नए पानी के टैंकरों का लोकार्पण भी किया
जगदलपुर। आगामी छठ महापर्व 2025 की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर संजय पांडे ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

घाटों पर चल रहा है क्लीनिंग ऑपरेशन

महापौर संजय पांडे ने एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गंगा मुंडा और दलपत सागर सहित शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से दलपत सागर स्थित राम मंदिर के पास के छठ घाट का अवलोकन किया।

महापौर ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। गंगा मुंडा तालाब में वीड हार्वेस्टर मशीन लगातार चलाकर जलकुंभी और कमल नाल को हटाया जा रहा है। साथ ही, घाटों पर लगे टाइल्स को दोबारा रंगने का काम भी तेजी से चल रहा है।

नागरिकों से की स्वच्छता की अपील

महापौर पांडे ने उपस्थित नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, "छठ पर्व श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक है।" उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि तालाब या घाटों के आस-पास किसी भी प्रकार का कचरा या प्लास्टिक न फेंके। उन्होंने गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने और केवल निगम के कचरा वाहनों को ही कचरा सौंपने की बात कही।

4500 लीटर क्षमता वाले 5 नए वाटर टैंकरों का लोकार्पण

शुक्रवार को महापौर संजय पांडेय ने पानी के टैंकरों का निरीक्षण किया। टैंकरों की पूजा करते दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान  पूजारी कृष्ण कुमार पाढी

इससे पहले, शुक्रवार को महापौर संजय पांडे ने मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने 4500 लीटर क्षमता वाले 5 नए पानी के टैंकरों का विधिवत लोकार्पण किया। दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पूजारी कृष्णकुमार पाढ़ी ने टैंकरों का पूजन किया। इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सांसद महेश कश्यप ने कहा महापौर संजय पांडेय एवं जलकार्य सभापति  सुरेश गुप्ता की मांग पर टैंकर सौंपे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार  जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 

महापौर ने कहा कि इन टैंकरों के चालू होने से न केवल गर्मियों में पानी की किल्लत दूर होगी, बल्कि शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे छठ महापर्व जैसे बड़े आयोजनों में भी इनसे मदद मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर संजय पांडेय, श्रीनिवासराव मद्दी, वेद प्रकाश पांडे, योगेंद्र पांडेय, खेम देवांगन, सुरेश गुप्ता, मनोहर दत्त तिवारी, छबिलेश्वर जोशी,रूद्रनारायण पाणिग्राही, श्रीनिवास मिश्रा सहित गणमान्य नागिरक मौजूद थे।

निगम प्रशासन पूरी तरह तैयार

नगर निगम जगदलपुर छठ महापर्व 2025 को एक स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। महापौर संजय पांडे ने सभी नागरिकों से इस स्वच्छता अभियान में सहयोग देने और मिल-जुलकर इस पावन पर्व को मनाने की अपील की है।


छठ पूजा के लिए बांस की थाली

Amazon पर खरीदें

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post