नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल और पार्षद धनसिंह नाग ने वार्ड 16 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया
पार्षद निधि से होगा निर्माण, वार्डवासियों ने पार्षद के कार्यों की की सराहना
दंतेवाड़ा/बचेली। बचेली नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 16 में शनिवार को वार्डवासियों के लिए एक सामुदायिक भवन (Community Hall) के निर्माण का शुभारंभ हुआ। इसकी आधारशिला नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल और वार्ड के पार्षद धनसिंह नाग ने संयुक्त रूप से रखी। यह निर्माण कार्य पार्षद निधि से किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद धनसिंह नाग ने कहा कि यह सामुदायिक भवन वार्डवासियों की एक पुरानी मांग थी। "जिस स्थान पर पहले वार्डवासी टाट-तिरपाल के सहारे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते थे, अब वहां एक पक्का भवन बनेगा। इससे उन्हें काफी सुविधा होगी।"
नगरपालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल ने पार्षद धनसिंह नाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "यह देखकर अच्छा लग रहा है कि पार्षद निधि का उपयोग जनहित के कार्यों में किया जा रहा है। सामुदायिक भवन का निर्माण एक सराहनीय कदम है।"
वार्डवासियों ने जताई खुशी
वार्ड के निवासियों ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए पार्षद धनसिंह नाग के कार्यों की प्रशंसा की। उनका कहना था कि नगरपालिका बने 36 वर्षों में किसी भी पार्षद ने इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई, लेकिन धनसिंह नाग ने महज छह महीने के भीतर ही इस मांग को पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया।
लगातार चौथी बार चुने गए हैं पार्षद
वार्डवासियों ने बताया कि बिजली, पानी, सड़क, नाली, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए पार्षद धनसिंह नाग हमेशा सक्रिय रहते हैं। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का उनका दृढ़ संकल्प ही है कि वे लगातार चौथी बार नगरपालिका पार्षद चुने गए हैं।
पति-पत्नी दोनों हैं पार्षद
गौरतलब है कि धनसिंह नाग की पत्नी श्रीमती विलासिनी नाग भी बचेली नगरपालिका की पार्षद हैं। वह वार्ड क्रमांक 07 का प्रतिनिधित्व करती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पार्षद निधि से भी पुराने मार्केट के नजदीक एक शेड का निर्माण कराया जाने वाला है।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा मंडल मंत्री दिव्यो दुर्गा, बसंत खुरा, अनिल खुरा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।