महापौर संजय पांडे ने धरमपुरा की बदहाल सड़कों पर कार्रवाई, अधिकारियों को दिए तत्काल मरम्मत के निर्देश

महापौर पांडे ने धरमपुरा की बदहाल सड़कों पर कार्रवाई, अधिकारियों को दिए तत्काल मरम्मत के निर्देश

महापौर संजय पांडेय कई वार्डों में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे उन्होंने खस्ताहाल सड़कों को देखकर अधिकारियों से काम कराने निर्देश दिया है

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे ने रविवार को लोकमान्य तिलक वार्ड, धरमपुरा के निरीक्षण के दौरान सड़कों की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताई और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्यों के चलते मुख्य सड़कें जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ से पटी हुई हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की आवाजाही में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

महापौर के दौरे के दौरान क्षेत्र के निवासियों ने सीधे तौर पर अपनी पीड़ा उनके सामने रखी। इसके तुरंत बाद महापौर पांडे ने मौके से ही हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता (ईई) एम के सोम और लोक निरंमाण विभाग (PWD) के ईई राजीव बत्रा को फोन लगाकर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया।

"नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता" - महापौर

महापौर संजय पांडे ने नागरिकों को दिए गए आश्वासन में कहा, "नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्माण कार्यों के चलते यदि नागरिकों को असुविधा हो रही है, तो संबंधित विभागों को तुरंत जिम्मेदारी निभानी होगी।" उन्होंने अधिकारियों को सड़क मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने और उसे शासन को जल्द से जल्द भेजने का स्पष्ट निर्देश दिया ताकि धरमपुरा के लोगों को राहत मिल सके।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं, समन्वय से काम करें विभाग

महापौर ने यह स्पष्ट किया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड और पीडब्ल्यूडी से समन्वय बनाकर सड़क निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आह्वान किया।

स्थानीय निवासियों ने जताई संतुष्टि

महापौर के इस त्वरित और सक्रिय हस्तक्षेप से स्थानीय निवासी काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही सड़कों की स्थिति में सुधार होगा और उन्हें लंबे समय से चली आ रही इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद संतोष गौर के अलावा वार्डवासी वर्षा नागवंशी, वर्षा ढोखे, माधुरी साहू, गायत्री दास और खुशबू खान भी मौजूद रहीं।


स्वच्छता के लिए आवश्यक उत्पाद

Beco-Friendly Biodegradable Garbage Bags - पर्यावरण के अनुकूल कचरा थैले

·        100% बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल

·        मजबूत और टिकाऊ डिजाइन

·        पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाते

·        सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर विकल्प

·        विभिन्न साइज में उपलब्ध

Amazon पर खरीदें

*यह एक एफिलिएट लिंक है। आप इस लिंक के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो हमें एक छोटा सा कमीशन मिलता है, बिना आपकी कीमत पर कोई अतिरिक्त खर्च के।


basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post