चित्रकोट विधायक गोयल के कार्यालय पर स्वदेशी सामग्री का वितरण, 'लोकल फॉर वोकल' को मिली बढ़ावा
जगदलपुर। 'लोकल फॉर वोकल' की भावना को मजबूती देते हुए युवा साथी फाउंडेशन और अर्पण वेलफेयर सोसायटी ने चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के निजी कार्यालय के सामने एक विशेष स्वदेशी सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सामाजिक पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना था।
विधायक गोयल ने जताया आभार, कहा- सराहनीय पहल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। उन्होंने युवा साथी फाउंडेशन, अर्पण वेलफेयर सोसायटी और कार्यक्रम के आयोजन में भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। विधायक गोयल ने कहा कि ग्रामीणों तक स्वदेशी उत्पादों की पहुंच और उनकी आर्थिक मदद करना एक प्रशंसनीय कदम है।
डाबर जैसी स्वदेशी कंपनी ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात रही प्रमुख स्वदेशी कंपनी डाबर का सहयोग। कंपनी ने विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पाद कार्यक्रम में वितरण के लिए उपलब्ध कराए। इनमें आयुर्वेदिक दवाएं, शैंपू, हेल्थ ड्रिंक, मसाले और सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री जैसे उत्पाद शामिल थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ प्राप्त किया।
बड़ी संख्या में उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
इस सामाजिक कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, नगर मंडल पश्चिम अध्यक्ष प्रकाश झा, संजय चंद्राकर, संस्था अध्यक्ष श्रीमती नीलम कुशवाह, श्रीमती प्रीतम कौर, बृजेश शर्मा, त्रिवेणी रंधारी, दिलीप सुंदरानी, सत्यम झा, गीता नाग, बाबुल नाग, उमा महतो, राधारानी बघेल, जयश्री राव तथा महक आलम सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल ग्रामीणों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता फैलाकर 'लोकल फॉर वोकल' के राष्ट्रीय अभियान को भी एक नई ऊर्जा प्रदान की।
🌿 Dabur Ashwagandha
Amazon पर खरीदें