वेटनरी पॉलिटेक्निक जगदलपुर में 30 दिवसीय कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ - जिला प्रशासन, जगदलपुर एवं संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाओं के निर्देशानुसार, वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर में मैत्री/प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता योजना के तहत 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डी.एम.एफ.टी. फंड से आयोजित इस प्रशिक्षण में बस्तर जिले के 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
सैद्धांतिक ज्ञान एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अगस्त से 16 सितंबर, 2025 तक चला, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को कृत्रिम गर्भाधान संबंधी विस्तृत सैद्धांतिक ज्ञान एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पशुओं में नस्ल सुधार, प्रबंधन, प्रजनन, पोषण, टीकाकरण, बधियाकरण तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं की comprehensive जानकारी दी गई।
शैक्षणिक भ्रमण द्वारा व्यावहारिक ज्ञान
प्रशिक्षण के व्यावहारिक पहलू को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को कृत्रिम गर्भाधान केंद्र जगदलपुर, शासकीय शहीद गुण्डाधुर कृषि अनुसंधान केंद्र (कुम्हरावंड), कृषि विज्ञान केंद्र कुम्हरावंड, हैप्पी गौशाला (कुरुंदी), एवं बस्तर डेरी फार्म (बोरपदर) सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
अगले चरण में होगा मैदानी प्रशिक्षण
इस 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत, अब सभी 30 प्रशिक्षणार्थियों को 17 सितंबर से 15 नवंबर, 2025 तक 60 दिवसीय मैदानी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। यह प्रशिक्षण संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सालय सेवाएं, जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में conducted जाएगा।
प्रशिक्षण में उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. डी.के. नेताम (संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं), डॉ. आलोक भार्गव, डॉ. पी.डी.एस. देशमुख, डॉ. योगेश देवांगन, वेटनरी पॉलिटेक्निक के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नितेश कुम्भकार, डॉ. राजेश वाकचौरे, डॉ. प्रतिभा ताटी, डॉ. नवीन साहू, अमन कश्यप एवं किरण कुमार सहित समस्त staff का विशेष सहयोग रहा।
👉 पशुपालकों के लिए उपयोगी डैरी फार्मिंग किट और सामग्री अब अमेज़न पर सस्ती कीमत में उपलब्ध है।