बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का पंचायत सचिवों की मनमानी के खिलाफ बकावंड में धरना प्रदर्शन

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का पंचायत सचिवों की मनमानी के खिलाफ बकावंड में धरना प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने पंचायत सचिवों की मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया
बकावंड, 17 सितंबर 2025

पंचायत सचिवों की मनमानी और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के खिलाफ आज बकावंड जनपद पंचायत में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह धरना करीब दो घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें क्षेत्र के सरपंच, उप सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सरपंचों की शिकायतों को लेकर विधायक ने उठाई आवाज

विगत दिनों विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने निवास पर बकावंड क्षेत्र के सरपंचों के साथ बैठक की थी, जहां सरपंचों ने शिकायत की थी कि पंचायत सचिवों की कार्य के प्रति सुचारू रूप नहीं लेना और अन्य कार्यों में जनता की अन्य काम पर उनकी निराकरण नहीं करना सचिव को गांव में विकसित कार्यो पर ध्यान आकर्षण, नहीं करना ही वास्तविक कार्य पर अवहेलना पर सवाल उठता हैं जिससे पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं फरसीगांव, उड़ियापाल, संवरा, छोटे जिराखाल, मूली, बनियागांव सहित सतलावंड जैसे अन्य ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने यह मुद्दा उठाया था।

इन शिकायतों के आधार पर विधायक बघेल ने 17 सितंबर को धरने की घोषणा की थी। धरना प्रदर्शन के दौरान ही पंचायत सचिवों के संबंध में आदेश जारी हुए, जिससे आंदोलन को आंशिक सफलता भी प्राप्त हुई。

विधायक ने जताई नाराजगी, कहा- "जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं सहेगा बस्तर"

धरने के दौरान विधायक बघेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना चाहिए और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा या अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा,

"मेरी मंशा है कि छोटे से बड़े हर जनप्रतिनिधि का सम्मान हो। अधिकारी जनभावना को समझें और उसी अनुरूप कार्य करें"

खाद्य विभाग पर भी फूटा विधायक का गुस्सा

विकासखंड बकावंड की कई पंचायतों में राशन वितरण की समस्या पर विधायक ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सरपंचों ने बताया कि कई दुकानों में अब तक चावल वितरण नहीं हुआ है और राशन की मात्रा भी कम दी जा रही है। इस पर विधायक बघेल ने तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

बनियागांव के पूर्व सरपंच और पंचों को मिला बकाया मानदेय

धरने के दौरान एक सकारात्मक पहल भी देखने को मिली। बनियागांव ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच, सरपंच और पूर्व पंचों को उनके बकाया मानदेय का भुगतान विधायक लखेश्वर बघेल की उपस्थिति में नगद रूप में किया गया। इससे संबंधित लोगों में संतोष देखा गया और उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया।

पूर्व में इन जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि उन्हें उनके कार्यकाल का मानदेय नहीं मिला है। विधायक ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान करवाया।

जिला पंचायत सीईओ पर भी उठे सवाल

विधायक बघेल ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ को पत्र लिखकर पंचायत सचिवों के वैकल्पिक व्यवस्थाऔर सरपंचों की समस्याओं पर ध्यान देने को कहा था जिससे कि कार्य सुचारूरूप से कार्य हो सकें लेकिन उस पत्राचार को नजर अंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण तक नहीं कराया गया और न ही उन्हें पंचायत संचालन की जानकारी दी गई।

बस्तर समाचार धरना प्रदर्शन लखेश्वर बघेल बकावंड पंचायत सचिव कांग्रेस

👉 मोबाइल को कहीं भी चार्ज रखने के लिए यह पावर बैंक Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post