जानकारी ही बचाव है: जगदलपुर में एचआईवी/एड्स रोकथाम पर जागरूकता कार्यशाला संपन्न

महारानी अस्पताल जगदलपुर में एचआईवी एक्ट 2017 के तहत जागरूकता कार्यशाला आयोजित

महापौर संजय पांडे ने कहा- "सेवा ही हमारा प्रथम धर्म, स्वास्थ्य सेवाओं को
प्राथमिकता दें"

महारानी अस्पताल में एचआईवी रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद महापौर संजय पांडेय व चिकित्सालयीन स्टाफ।

जगदलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर के तत्वावधान में एचआईवी एक्ट 2017 के प्रावधानों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन महारानी अस्पताल के सभा कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के संक्रमण, बचाव और कानूनी पहलुओं की जानकारी देना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे रहे, जबकि खेमसिंह देवांगन, अध्यक्ष नगर पालिक निगम जगदलपुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र में बड़ी संख्या में पंच, सरपंच, सचिव, चिकित्सा कर्मी, आशा वर्कर्स (दीदियां) एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित रहे।

"जानकारी ही है एचआईवी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय"

मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे ने अपने संबोधन में कहा, "सेवा ही हमारा प्रथम धर्म है। हमें समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। एचआईवी/एड्स से संबंधित किसी भी प्रकार के भ्रम या भ्रांति से दूर रहना आवश्यक है, क्योंकि जानकारी ही बचाव है।"

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम हैं जरूरी: खेमसिंह देवांगन

अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, "जागरूक नागरिक ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।"

विशेषज्ञों ने दी संक्रमण, लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी

कार्यशाला के दौरान, चिकित्सा विशेषज्ञों ने एचआईवी/एड्स के संक्रमण के तरीकों, शुरुआती लक्षणों, रोकथाम के उपायों और आधुनिक उपचार के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए और एचआईवी एक्ट 2017 के तहत मरीजों के अधिकारों और गोपनीयता संबंधी प्रावधानों के बारे में भी बताया।

अंत में, स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी जनहित में इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी रखने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👇

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का पंचायत सचिवों की मनमानी के खिलाफ बकावंड में धरना प्रदर्शन

🩺 हर घर में जरूरी – First Aid Box

छोटे-मोटे कट, खरोंच या जलने जैसी स्थिति में First Aid Box सबसे बड़ा सहारा होता है। अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे घर में ज़रूर रखें। अभी Amazon पर उपलब्ध बेहतरीन Hansaplast First Aid Box देखें।

👉 अभी Amazon से ऑर्डर करें

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post