KVK बस्तर और कृषि विभाग का संयुक्त स्वच्छता अभियान | वृक्षारोपण और जागरूकता

स्वच्छता ही सेवा अभियान: KVK बस्तर और कृषि विभाग ने 15 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की

केवीके में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभागाध्यक्ष और  अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया
जगदलपुर, बस्तर - भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), बस्तर और जिला कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी विभाग, जगदलपुर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस 15-दिवसीय महाअभियान के दौरान विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अभियान का शुभारंभ

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान उपसंचालक कृषि, जिला बस्तर, राजीव श्रीवास्तव द्वारा KVK बस्तर और जिला कृषि विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत "एक पेड़ माँ के नाम" पहल के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

15 दिन तक चलेंगे विशेष कार्यक्रम

KVK बस्तर के वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेट्टा ने बताया कि इस 15-दिवसीय अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विभिन्न स्थानों जैसे स्कूलों, ग्राम पंचायतों और कार्यालयों में स्वच्छता शपथ, वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), अटारी, जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य उपस्थिति

इस कार्यक्रम में KVK बस्तर से इंजीनियर कमल ध्रुव, दिनेश ध्रुव, तथा कृषि विभाग से सहायक संचालक सुधराम नेताम, अजय मिरी, लखनधर दीवान सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

👉 स्वच्छता अभियान से जुड़े घर और ऑफिस की सफाई के लिए यह फ्लोर क्लीनिंग मॉप Amazon पर उपलब्ध है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post