गवर्नमेंट जॉब: बस्तर ITI में अतिथि प्रवक्ता (Guest Faculty) की भर्ती, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स और अप्लाई प्रोसेस

ITI जगदलपुर में अतिथि व्याख्याता भर्ती 2025

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वुड वर्क टेक्निशियन और बांस शिल्प पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक

भर्ती अवलोकन

जिला बस्तर नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2025-2026 के लिये मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

संस्थान

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भानपुरी, बस्तर (छत्तीसगढ़)

भर्ती प्रक्रिया

मेरिट आधारित चयन

पदों की संख्या

03 रिक्त पद

रिक्त पदों का विवरण

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक

रिक्तियाँ: 1 पद

योग्यता: हाई स्कूल/11वीं + संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी प्रमाणपत्र या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री + सीआईटी/एटीआई

वुड वर्क टेक्निशियन

रिक्तियाँ: 1 पद

योग्यता: हाई स्कूल/11वीं + संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी प्रमाणपत्र या मैकेनिकल/मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री + सीआईटी/एटीआई

बेंबू वर्क (बांस शिल्प)

रिक्तियाँ: 1 पद

योग्यता: हाई स्कूल/11वीं + संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी प्रमाणपत्र या बांस टेक्नोलॉजी/बांस स्टडीज में डिप्लोमा/डिग्री + सीआईटी/एटीआई (वरीयता)

आवेदन कैसे करें

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन निर्धारित प्रारूप में निम्नलिखित विधियों से जमा किए जा सकते हैं:

  • स्पीड पोस्ट द्वारा
  • रजिस्टर्ड डाक द्वारा
  • स्वयं उपस्थित होकर
पता: कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भानपुरी, जिला- बस्तर (छ.ग.) पिन कोड - 494224

चयन प्रक्रिया

जिन पदों के लिए सी.टी.आई. या ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई. या ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

सी.टी.आई.या ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।

© 2025 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भानपुरी, बस्तर (छत्तीसगढ़)

आधिकारिक विज्ञापन में दी गई जानकारी ही मान्य होगी।

Bastar Handicraft
👉 स्थानीय हस्तशिल्प देखें

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post