छ.ग. वेटनरी एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक प्रवेश 2025: 22 सितंबर को ऑफलाइन काउंसलिंग

छ.ग. वेटनरी एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक प्रवेश 2025: 22 सितंबर को ऑफलाइन काउंसलिंग

रायपुर। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित चार वेटनरी पॉलीटेक्निक (जगदलपुर, महासमुन्द, राजनांदगांव एवं सूरजपुर) में रिक्त सीटों पर 12 वीं की मेरिट के आधार पर ऑफलाईन काऊंसलिंग (प्रवेश) के लिए कक्षा 12 वीं (10+2) में बायोलॉजी ग्रुप (भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय) की मेरिट के आधार पर ऑफलाईन काउंसलिग/ प्रवेश काउंसलिंग स्थल पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में आयोजित है। 

प्रवेश प्रक्रिया कब होगी

दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित संस्थानों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों के लिए दिनांक 22 सितंबर 2025 को ऑफलाइन काउंसलिंग (प्रवेश) आयोजित की जाएगी।

पात्रता मानदंड: शैक्षणिक योग्यता

प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों ने कक्षा 12वीं (10+2) बायोलॉजी ग्रुप (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों) के साथ उत्तीर्ण की हो, ऐसी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

किन पाठ्यक्रमों में दिया जा रहा प्रवेश

यह काउंसलिंग निम्नलिखित संस्थानों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है:

  • वेटनरी पॉलीटेक्निक: डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंड्री (जगदलपुर, महासमुन्द, राजनांदगांव, सूरजपुर)

  • मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक: डिप्लोमा इन फिशरीज साइंस (राजपुर, धमधा)

यहां होगी काउंसलिंग

ऑफलाइन काउंसलिंग/प्रवेश प्रक्रिया पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग (छ.ग.) में आयोजित होगी।

आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जानकारी

प्रवेश से संबंधित समय सारणी, आयु सीमा, अनिवार्य अर्हताएं, प्रवेश शुल्क, आवश्यक दस्तावेजों की सूची और अन्य सभी महत्वपूर्ण निर्देशों के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

▶️ अधिकारिक सूचना और विस्तृत जानकारी यहाँ देखें:
विश्वविद्यालय की वेबसाइट: http://cgkvmis.cg.nic.in | www.dsvckvdurg.ac.in

गवर्नमेंट जॉब: बस्तर ITI में अतिथि प्रवक्ता (Guest Faculty) की भर्ती, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स और अप्लाई प्रोसेस 

Bastar Handicraft
👉 स्थानीय हस्तशिल्प देखें

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post