स्वदेशी मेला जगदलपुर: 1 से 8 अक्टूबर तक लालबाग मैदान में दिखेगी देश की संस्कृति और कला का जलवा

जगदलपुर में लगेगा स्वदेशी मेला, लालबाग मैदान में 1 से 8 अक्टूबर तक होगा आयोजन

जगदलपुर में स्वदेशी मेला का आयोजन एक से 8 अक्टूबर तक लालबाग मैदान में किया जाएगा । उद्घाटन विधायक किरण देव और महापौर संजय पांडेय ने किया।

जगदलपुर। स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला 1 से 8 अक्टूबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन समारोह विधायक किरण देव और महापौर संजय पांडे की उपस्थिति में भूमिपूजन के साथ हुआ।

मेले का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के छोटे-बड़े उद्यमियों, स्व सहायता समूहों की महिलाओं, स्थानीय संस्कृति, कला और व्यंजनों को एक विशाल मंच प्रदान करना है। मेले में 22 से अधिक राज्यों के स्टॉल लगेंगे, जहाँ देश के कोने-कोने के स्वदेशी उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा।

विधायक और महापौर ने किया भूमिपूजन, कहा- 'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम'

मेले के भूमिपूजन समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प को साकार करने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

महापौर संजय पांडे ने कहा, "आज समय की मांग स्वदेशी है। स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को मंच देकर ही हम देश को विकसित बना सकते हैं। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का यही रास्ता है।"

22 राज्यों के उत्पाद होंगे प्रदर्शित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

स्वदेशी जागरण मंच के जी.आर. जगत ने बताया कि यह मेला एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो देशभर में 400 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। बस्तर में यह पहला आयोजन है। इसके माध्यम से लोगों को स्वदेशी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

मेले में स्वदेशी उत्पादों के अलावा, बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बस्तर के स्व सहायता समूहों की महिलाओं को विशेष रूप से इस मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इनकी रही उपस्थिति 

भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाराज कमल भंजदेव, मेला स्वागत समिति के अध्यक्ष श्याम सोमानी, मेला संयोजक किशोर पारख, सह संयोजक लक्ष्मण झा, इंज़. देवेन्द्र देवांगन, शिवनारायण पांडे, डॉ मनोज पाणिग्रही, सफीरा साहू, डॉ. राम राकेश जांगिड़, अभिषेक झा, महिला सह प्रमुख कल्पना शर्मा, प्राची गर्ग, जयेश पंचाल, भावेश सेन,अमरीक सिंह, संग्राम सिंह राणा, अनिल लुंकड़, अलका गुप्ता, हेमा गुरूवारा, विनायक बेहरा सहित बड़ी संख्या मे स्वदेशी कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य नागरिक और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post