धमतरी में हुआ डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब का गठन, प्रेम मगेंद्र बने अध्यक्ष

धमतरी में हुआ डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब का गठन, प्रेम मगेंद्र बने अध्यक्ष

धमतरी में डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब का गठन किया गया है।

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (रजिस्ट्रेशन नंबर: 122202597797) नए पत्रकार संगठन 'डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब, धमतरी' का गठन हो गया है। शनिवार को क्लब कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

बैठक में प्रेम मगेंद्र को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, आशीष मिन्नी को महासचिव और राजेश रायचूरा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

मुख्य पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

  • महासंरक्षक: दीपक लखोटिया

  • संरक्षक: एम. ए. फहीम

  • मुख्य सलाहकार: रामविलास अग्रवाल, राजेंद्र माहेश्वरी

  • अध्यक्ष: प्रेम मगेंद्र

  • उपाध्यक्ष: नरेश राखेचा

  • महासचिव: आशीष मिन्नी

  • कोषाध्यक्ष: राजेश रायचूरा

  • मीडिया प्रभारी: संजय जैन

  • सचिव: डॉ. भूपेंद्र साहू

  • सह-सचिव: दीपेश देवांगन

सामाजिक सरोकारों से जुड़ेगा क्लब

न newly elected पदाधिकारियों ने बताया कि इस समिति का उद्देश्य केवल पत्रकारिता तक ही सीमित नहीं रहेगा। क्लब का लक्ष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ सामाजिक एवं जन सरोकार की गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाना है। भविष्य में डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के और विस्तार की योजना भी बनाई गई है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post