सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में सम्पन्न हुआ 36वाँ वार्षिक खेलकूद महोत्सव | Jagdalpur News

सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में 36वाँ वार्षिक खेलकूद महोत्सव का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में 5 से 7 सितंबर तक वार्षक खेलकूद का आयोजन किया गया।

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ । कंगोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 05 से 07 सितंबर तक 36वाँ त्रि-दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस खेल महोत्सव में जगदलपुर विभाग के आठ जिलों के विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, हीरानार, भैरमगढ़, तोंगपाल एवं गीदम के सरस्वती शिशु मंदिरों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिताएँ तीन वर्गों: बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में आयोजित की गईं।

अतिथियों ने गोला फेंक कर किया शुभारंभ

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि संगम लाल पांडेय (विभाग समन्वयक) और विशिष्ट अतिथि संग्राम सिंह राणा (पार्षद एवं सभापति, राजस्व) ने ध्वजारोहण एवं गोला फेंक कर खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया।

विजयी खिलाड़ी हुए सम्मानित

समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेमसिंह देवांगन (सभापति, नगर पालिका निगम जगदलपुर) एवं विशिष्ट अतिथि संग्राम सिंह राणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर राज बहादुर सिंह राणा (संस्था अध्यक्ष) ने की। अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही, सभी निर्णायकों का भी विशेष सम्मान किया गया।

ये विद्यालय बने विजेता

  • ओवरऑल चैंपियन: सरस्वती शिशु मंदिर, कंगोली (जगदलपुर)

  • बाल वर्ग (खो-खो): प्रथम स्थान - गीदम विद्यालय (बालक), कंगोली जगदलपुर (बालिका)

  • बाल वर्ग (कबड्डी): प्रथम स्थान - कंगोली जगदलपुर (बालक एवं बालिका दोनों)

  • किशोर वर्ग (कबड्डी): प्रथम स्थान - तोंगपाल विद्यालय (बालक), कंगोली जगदलपुर (बालिका)

  • तरुण वर्ग (कबड्डी): प्रथम स्थान - कंगोली जगदलपुर (बालक)

इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान

पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य कुंजाम, निहारिका नेताम, जानवी ठाकुर, कमलेश नाग और रूपेश ताराम को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।

अतिथियों ने रखे विचार

  • खेम सिंह देवांगन ने कहा कि "शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद जीवन में अत्यंत आवश्यक है। खेल से छात्रों का चरित्र निर्माण होता है, जिससे आदर्श नागरिक बनते हैं।"

  • राजबहादुर सिंह राणा ने कहा कि "विद्या भारती के विद्यालय शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद सभी क्षेत्रों में अग्रणी हैं। हार से भी सीख मिलती है और हमारे पास खेल संसाधनों की कोई कमी नहीं है।"

  • संग्राम सिंह राणा ने खेलो इंडिया योजना का जिक्र करते हुए कहा कि "भारत सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है और परंपरागत खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।"

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ. प्रतीक लागू (व्यवस्थापक), ईश्वर प्रसाद तिवारी (प्राचार्य, B.Ed कॉलेज), श्रीमती भारती देवांगन (प्राचार्या, कंगोली), जामुनाथ (विभाग खेल अधिकारी) एवं समस्त विद्यालयों के आचार्य-आचार्याएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र दास मानिकपुरी ने किया।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post