धुरगुड़ा ग्राम पंचायत में बदहाल सड़क और खराब स्ट्रीट लाइट, ग्रामीण नाराज - जगदलपुर समाचार

धुरगुड़ा ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की दयनीय स्थिति, ग्रामीण नाराज

जगदलपुर। जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत धुरगुड़ा में पंचायत प्रबंधन की खराब व्यवस्था के चलते ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धुरगुड़ा चौक के पास हाटगुड़ा पारा से टेंट हाउस जाने वाले मार्ग पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट की दुर्दशा और सड़क की बदहाल स्थिति की ओर पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

सड़क निर्माण में कोताही: गड्ढों और कीचड़ से परेशान ग्रामीण

धुरगुड़ा के हाटगुड़ा पारा में टेंट हाउस की ओर जाने वाली सड़क कीचड़ से सनी हुई है।

ग्राम पंचायत धुरगुड़ा के हाटगुड़ा पारा में टेंट हाउस जाने वाला रास्ता बदहाल है। वाहनों के लगातार आवागमन से सड़क में कीचड़ की गाद से सनी हुई हैं। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद यहाँ कीचड़ और गाद जमा होने से लोगों का चलना और भी मुश्किल हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण का प्रस्ताव है और इसके लिए राशि भी जारी की जा चुकी है। हालाँकि, सरपंच की ओर से अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। दुर्घटनाओं के होने के बावजूद लोगों को जोखिम उठाकर इसी सड़क से गुजरना पड़ रहा है।

खराब गुणवत्ता के स्ट्रीट लाइट: लगते ही हुई बेकार

धुरगुड़ा के हाटगुड़ापारा में लगाई गई खराब गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइटें

हाटगुड़ा पारा टेंट हाउस रोड से सटी मुख्य सड़क पर पिछले वर्ष जो छोटे स्ट्रीट लाइट लगाए गए थे, वे सभी आज बंद और खराब पड़े हैं। आस-पास के निवासियों का कहना है कि लाइटों का इतनी जल्दी खराब होना उनकी निम्न गुणवत्ता को दर्शाता है। लाइटों के साथ लगे विद्युत पोल भी जंग लगे हैं, जो उनकी खराब गुणवत्ता का संकेत देते हैं।

सरपंच से संपर्क करने के सभी प्रयास विफल

इस मामले में धुरगुड़ा की सरपंच श्रीमती दुर्गा उद्दे से बातचीत करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post