प्रधानमंत्री आवास योजना नियमों में शिथिलता की मांग - जगदलपुर महापौर का पत्

प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में शिथिलता की मांग

जगदलपुर महापौर ने मंत्री अरुण साव को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री आवास के नियमों में शिथिलता लाने महापौर संजय पांडे  ने मंत्री को लिखा  पत्र
जगदलपुर।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे के तहत आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का काम नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है। अब तक लाभार्थी आधारित आवास निर्माण (BLC) घटक अंतर्गत 109 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं।

यह है वर्तमान पात्रता मानदंड:

  • आवेदक के नाम पर भूमि होना अनिवार्य
  • भूमि का क्षेत्रफल 2500 वर्ग फीट से कम
  • पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम

यहा है महापौर का तर्क:

महापौर संजय पांडे ने पत्र में बताया है कि नवंबर 2024 के सर्वे से पता चला कि कई आवेदक जिनकी भूमि 2500 वर्गफुट से अधिक है लेकिन आय तीन लाख से कम है। ऐसी भूमि में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम भी पंजीकृत है।

2500 वर्गफीट से अधिक भूमि होने के बावजूद पारिवारिक आय कम है और वे कच्चे आवास में रह रहे हैं। ऐसे गरीब आवेदक योजना के लाभ से वंचित हैं।

"हर गरीब को आवास" का सपना:

प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए महापौर ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर मापदंडों में शिथिलता की मांग की है।

अब तक आवास योजना की प्रगति:

  • 2016 में शुरू हुई योजना
  • जगदलपुर में 2036 आवास स्वीकृत
  • 1811 आवास पूर्ण हो चुके

महापौर एक ओर मंत्री से नियमों में ढील की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निगम अमले को योग्य हितग्राहियों की पहचान कर लाभ पहुंचाने का निर्देश दे रहे हैं।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post