जगदलपुर: विधायक जगदलपुर किरण देव ने बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व के रथ परिक्रमा मार्ग में 7 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित किया गया, जहां महापौर संजय पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बरसों पुरानी समस्या

विधायक किरण देव ने कहा कि बस्तर  दशहरा पर्व के दौरान बिजली गुल रहने की समस्या बरसों पुरानी थी जिसे सरकार ने दूर करने पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से विधायक की मांग पर इस कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी।

"अब रथ परिचालन के दौरान विद्युत आपूर्ति चालू रहेगी और हम बिना किसी बाधा के रथ परिचालन का आनंद ले सकेंगे," - विधायक किरण देव

परियोजना का विवरण

  • परियोजना लागत: 7 करोड़ 16 लाख रुपये
  • मार्ग: सिरहासार चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक
  • लाभ: रथ परिक्रमा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति

समस्या का समाधान

गौरतलब है कि दशहरा परिक्रमा के दौरान अक्सर खंभों के क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती थी। भूमिगत लाइन से यह समस्या हल होगी, विशेषकर गोलबाजार से महावीर चौक तक के मार्ग पर जिसकी चौड़ाई थोड़ी कम है।

कार्यक्रम में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर महापौर संजय पांडे, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, संग्राम सिंह राणा सहित कई जनप्रतिनिधि और सीएसपीडीसीएल व नगर पालिका निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

"विधायक किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं," - महापौर संजय पांडे

इस मार्ग पर बिछेगी भूमिगत लाइन

भूमिगत विद्युत लाइन मां दंतेश्वरी मंदिर से सिरहासार चौक, गोल बाजार चौक, टेकरी वाले हनुमान मंदिर मार्ग, बाहर रैनी, भीतर रैनी, स्टेट बैंक चौक से सिटी कोतवाली लालबाग तक बिछाई जाएगी।