सक्सेज कान्वेंट स्कूल में भूतपूर्व सैनिकों ने स्टूडेंट हेड को बैज व सश पहनाकर पदभर ग्रहण करवाया
जगदलपुर। शुक्रवार को सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद के गठन हेतु एक गरिमामयी पदाधिकारी शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बैज और सैश पहनाए गए तथा हेड बॉय एवं हेड गर्ल को शपथ दिलाई गई।

सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिकों ने शिरकत की। इन सम्मानित अतिथियों ने हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन और क्लास कैप्टन को बैज प्रदान कर सैश बांधे।

विद्यार्थी नेतृत्व ने संभाली जिम्मेदारी

योगेश राठौर को हेड बॉय और प्रियांशी ठाकुर को हेड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई। पूर्व सैनिकों ने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि सक्सेस कॉन्वेंट स्कूल विद्यार्थियों के नेतृत्व कौशल को विकसित करने में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

समारोह में उपस्थित विशेष अतिथि

ई सी जॉनसन, विजय झा, अर्जुन पांडे, काशीराम बघेल, अजय कुमार शुक्ला, सूर्य प्रकाश शुक्ला, सुभाष जॉन तथा अशोक श्रीवास्तव जैसे पूर्व सैनिकों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का समापन भारत माता के जयघोष के साथ हुआ।