आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कराए गए याद-ए-हुसैन कार्यक्रम का समापन, हाजी वसीम अहमद को सम्मान

आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कराए गए याद-ए-हुसैन कार्यक्रम का समापन, हाजी वसीम अहमद को सम्मान

शनिवार को रायपुर के नुरूसा सभाहाल में आयोजित आल मुस्लिम वेलफेययर फाउंडेशन द्वारा जगदलपुर के हाली वसीमअहमद को बेहतरीन खिदमदगार अवार्ड प्रदान किया
रायपुर। शनिवार को शास्त्री बाजार के पास स्थित नुरूसा सभाहाल में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा याद-ए-हुसैन कार्यक्रम का समापन श्रद्धा व सेवा की भावना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर मुस्लिम समाज के संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद को बेहतरीन खिदमदगार अवार्ड प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में सीरत कमेटी के अध्यक्ष सोहेल सेठी मौजूद थे। फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य में उत्कृष्ट कार्य के चलते उन्हें अवार्ड प्रदान किया गया है।

जरूरतमंद छात्रों को स्कूल शूज वितरित

आयोजित कार्यक्रम में कक्षा पहली से 10वीं तक के जरूरतमंद छात्रों को स्कूल शूज उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिराज ने बताया कि ऐसी पहल हर वर्ष उन बच्चों की मदद के लिए की जाती है जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। शूज मिल जाने से ऐसे बच्चों को स्कूल जाने में सहूलियत होगी।

मौजूद रहे प्रमुख व्यक्ति

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाजी रशीद साहब, अलकाफ गनीवाला्र शाहबान खान, फैसल, जसीम, युसूफ, आसिफ भिंसरा तथा यासिर भाटी, अब्दुल्ला खान, गुड्डा, इमाम अजैन, अजहर शामिल थे।

हाजी वसीम अहमद का सामाजिक योगदान

हाजी वसीम अहमद सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते है। कोरोना वारियर्स रह चुके वसीम समाज सेवा के कार्य से जुड़े विभिन्न संगठनों से जुड़कर समाज सेवा कर रहे हैं। बस्तर अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को जूते वितरित करने के कार्य कर रहे हैं। अत्यधिक गरीब छात्रों को स्टेशनरी भी उपलब्ध करवाते हैं। प्रदेशभर में अब तक 8 हजार से अधिक जूतों का वितरण किया जा चुका हैं।

कलम का लंगर मुहिम

"एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ" के स्लोगन के साथ हाजी वसीम अहमद कलम का लंगर नाम से चल रही मुहीम से जुड़े हैं। इसके लिए वे सभी वर्ग के बच्चों को पेन बांटते हैं।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post